*Tricity times morning news bulletin 26 April 2023*
Tricity times morning news bulletin 26 April 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 अप्रैल, 2023 बुधवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है
बैशाख शुक्ल पक्ष षष्ठी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, बैशाख |आज है षष्टी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) उप कर लगाना हिमाचल प्रदेश सरकार को पड़ सकता है महंगा
अपनी जल राशि पर सेस ses लगाना हिमाचल प्रदेश सरकार को महंगा पड़ सकता है !
केन्द्र सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश राज्य को केन्द्र की ओर से अन एलोकेटिड कोटे से बिजली आपूर्ति के समय हिमाचल प्रदेश से पहले पंजाब तथा हरियाणा प्रदेश को अधिमान दिया जाएगा ! क्योंकि हिमाचल प्रदेश तो पहले से ही सेस लगा कर आश्रित राज्यों से उगाही कर रहा है.!
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अभी हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ मुलाकात की है और उन्हें आश्वस्त करने की कोशिश की है कि हिमाचल प्रदेश के इस निर्णय से हरियाणा को खास फर्क नहीं पड़ेगा !
2)शिक्षा पर व्यय होंगे 8828 करोड़ : आशीष बुटेल* *शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार वचनबद्ध*
3) मंडी : सूत्र…. ops लागू नहीं करने के लिए केन्द्र डाल रहा है अनावश्यक दबाव :मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुखु ने कहा है कि विपरित परिस्थितियों में प्रदेश के कर्मचारियों को ओपीएस दी जा रही है, जबकि इसे लागू न करने को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से भारी दबाव है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में संसाधनों को बढ़ाने की दिशा में प्रयास कर रही है, ताकि आम आदमी पर किसी भी तरह का अतिरिक्त आर्थिक बोझ ना पड़े. उन्होंने आगे कहा कि पुरानी पेंशन योजना को सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण से लागू किया है, ताकि सरकारी क्षेत्र में सेवा देने वाले बेचारे कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद खुद को असहाय महसूस न करें!
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) वन अर्थ, वन हेल्थ’ समिट आज से, PM मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे, 70 देशों के 500 से अधिक डेलिगेट्स भाग लेंगे
2) कर्नाटक में भाजपा का अभियान, 28 से PM मोदी मैदान में, 6 दिन में 16 रैलियां और रोड शो करेंगे
3) गलती से भी कांग्रेस आई तो पूरा कर्नाटक दंगे से ग्रस्त हो जाएगा’, विपक्ष पर अमित शाह का हमला
4) कर्नाटक में बोले शाह-कांग्रेस दिवालियाहुई, BJP से आए नेताओं के दम पर चुनाव लड़ रही; एक हफ्ते पहले दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शेट्टार ने छोड़ी थी पार्टी
5) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे थे कि विपक्ष के नेता उनकी कब्र खोदना चाहते हैं. यह कैसी बात है? इस देश में हर कोई चाहता है कि पीएम मोदी की सेहत अच्छी रहे और उनकी लंबी उम्र हो.: प्रियंका गांधी
6) प्रियंका गांधी की कर्नाटक में पहली चुनावी रैली, मैसूरु में कहा- यहां 40% कमीशन वाली सरकार; PM को पता, लेकिन वे चुप हैं
7) ‘मन की बात@100′ कॉन्क्लेव, सिक्का, डाक टिकट और कॉफी टेबल बुक जारी किए जाएंगे, रविवार को प्रसारित होगा
8) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन, 95 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
9) सबसे कम उम्र में CM बने थे प्रकाश सिंह बादल, 5 बार संभाली पंजाब की कमान
10) सरपंच से सीएम का सफर, 11 बार एमएलए रहे, मोरारजी देसाई सरकार में मंत्री भी बने प्रकाश सिंह बादल
11) मोदी सरनेम विवाद में फंसे राहुल ने गुजरात हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, निचली अदालत में अर्जी हुई थी खारिज
12) LAC पर तनाव के बीच पहली बार भारत दौरे पर आएंगे चीनी रक्षामंत्री; राजनाथ सिंह से कर सकते हैं वार्ता
13) ‘हमारे 500 रुपए में सिलेंडर देने से हर राज्य तंग’, गहलोत बोले- पेंशन मिलने से अब बुजुर्गों को बहुओं के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा
14) राजस्थान:23 जून से शुरू होंगे शहरी-ग्रामीण ओलिंपिक, 68 दिन तक प्रदेशभर में होंगे 7 खेलों के आयोजन, 130 करोड़ रुपए होंगे खर्च
15) सैनी समाज को कब मिलेगा आरक्षण- बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, बोले- राहुल को ढूंढ रहे राजस्थान के किसान, गहलोत को पता; बनेगी बीजेपी सरकार
16) गहलोत सरकार के खिलाफ ‘शक्ति प्रदर्शन’ में नाकाम रही भाजपा, विधायकों के दावों की भी खुली पोल
17) महाराष्ट्र में क्या होगा? शिंदे बनाम उद्धव विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का जल्द आएगा फैसला
18) मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला आज, ED केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुरक्षित रखा था फैसला; CBI केस में हाईकोर्ट भी करेगा सुनवाई
19) नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष का चेहरा कौन? नीतीश कुमार की कोशिशों के सामने सबसे बड़ी चुनौती
20) गुजरात ने मुंबई को 55 रनों से हराया, इस सीजन 10 अंक हासिल करने वाली दूसरी टीम बनी.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का 95 साल की उम्र में निधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी नेताओं ने किया दुख व्यक्त पूरे पंजाब में शोक की लहर.
केजरीवाल ने अपने बंगले रिनोवेशन पर खर्च किए 45करोड बीजेपी ने कहा यह वही मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने लाल बत्ती लेने और सुरक्षा कवच ना लेने का वादा किया था और सुरक्षा बंगला भी नहीं देने की बात कही थी इसी को कहते हैं कथनी और करनी में फर्क.