Himachal

*जिला मंडी के उपमंडल पद्धर ,के गांव बोचिग के युवक के दोनों हाथ कटे सरकार और जनता से मदद की गुहार*

1 Tct

*जिला मंडी के उपमंडल पद्धर ,के गांव बोचिग के युवक के दोनों हाथ कटे सरकार और जनता से मदद की गुहार*

Tct chief editor

पधर उपमंडल के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत बरधान के गांव बोचिग का एक युवक 6 महीनों से अधिक अस्पताल में अपने इलाज को तरस रहा है। जिसको लेकर परिजन भी प्रदेश सरकार से उसके इलाज की मांग कर रहे हैं।आपको बता दें कि कृष्ण सिंह पुत्र जगदीश चंद गांव बोचिग का स्थाई निवासी है। यह युवक एक हादसे के दौरान 50% से अधिक जल चुका है,और वर्तमान में अपना इलाज पीजीआई में करवा रहा है।इलाज में परिवार वालों ने सभी जमा पूंजी खर्च कर दी है और आगे इलाज करवाने हेतु परिवार को वित्तीय सहायता की आवश्यकता है।जिसको लेकर परिवार जनों ने प्रदेश सरकार व प्रदेश के सभी लोगों से इस परिवार की आर्थिक स्थिति को लेकर मदद करने की अपील की है।वहीं आपको बता दें कि इससे परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है और परिवार बीपीएल परिवार की श्रेणी में है।
account number – 2996000100049301 IFSC code – PUNB0299600 Google pay number – 9816555917

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button