*भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर में 26 से 27 मई को होगा बॉक्सिंग के लिए ट्रायल*
भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर में 26 से 27 मई को होगा बॉक्सिंग के लिए ट्रायल
बिलासपुर 23 मई 2023- भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ (जीरकपुर) ने केवल लड़कों के लिए आवासीय योजना के तहत बॉक्सिंग अनुशासन में प्रवेश के लिए चयन ट्रायल निर्धारित किया है। यह ट्रायल 26 से 27 मई 2023 को ै।प् ट्रेनिंग सेंटर बिलासपुर में होगा। बॉक्सिंग अनुशासन योजना में आयु वर्ग बॉक्सिंग आवासीय 10 से 18 साल की होगी और 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित खिलाड़ियों (केवल आवासीय में) को एसटीसी के अनुसार निशुल्क बोर्डिंग, आवास, बीमा, चिकित्सा सुविधाएं, खेल किट और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
प्रवेश में चयन ट्रायल हेतु आवश्यक दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट ओरिजिनल के साथ-साथ अटेस्टेड फोटोकॉपी, तीन पासपोर्ट साइज फोटो। पात्र लड़कों को 26 मई 2023 को सुबह 09 बजे ै।प् ट्रेनिंग सेंटर बिलासपुर में पहुचना सुनिश्चित करें। ट्रायल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए केंद्र प्रभारी को मो0 न0 9418630666, 01978-222405 पर किसी भी कार्य दिवस पर सम्पर्क कर सकते है।