Morning news

*Tricity times morning news bulletin 23 may 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 23 may 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 मई, 2023 मंगलवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष चतुर्थी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, ज्येष्ठ |आज है वरद चतुर्थी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) सिडनी में पीएम मोदी, आज ओलंपिक पार्क में भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित

2) PM मोदी का ऑस्ट्रेलियाई अखबार से इंटरव्यू, कहा- मैं ऐसा व्यक्ति नहीं जो आसानी से संतुष्ट हो जाऊं, सिडनी से द्विपक्षीय संबंध और अच्छे होंगे

3) 9 साल बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पीएम मोदी, दोनों देशों के रिश्तों को नए लेवल पर ले जाने की जताई मंशा

4) खड़गे बोले- फायदे के लिए बनाई जाती हैं दलित-आदिवासी राष्ट्रपति, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- प्रेसिडेंट देश की पहली नागरिक, उन्हें संसद का उद्घाटन करना चाहिए

5) नए संसद भवन पर घटिया राजनीति कर रही कांग्रेस, उसे देश की उपलब्धियों को नीचा दिखाने की आदत पड़ गई है: भाजपा

6) राहुल गांधी के डीएनए में है ऐतिहासिक पल में नकारात्मक राजनीति करना : भाजपा

7) राम मंदिर: इसी साल से भगवान राम की पूजा कर सकेंगे लोग, राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने किया दावा

8) फिर मणिपुर में हिंसा भड़की… लगा दोबारा कर्फ्यू, इंटरनेट सर्विस 5 दिन के लिए ठप्प

9) कम से कम 1000 का लीजिए सामान तभी लेंगे 2,000 के नोट, दिल्ली के दुकानदारों ने बदली रणनीति

10) आरबीआई की घोषणा के बाद जोमैटो को परेशानी, कैश ऑन डिलीवरी में 2000 के नोटों की भरमार

11) आज से बदले जाएंगे 2000 के नोट, RBI ने कहा- न तो घबराएं, न जल्दबाजी करें

12) ‘मैं चुनाव ही नहीं लडूंगा, तो…’, पीएम चेहरे के सवाल पर बोले शरद पवार, राहुल गांधी की भी की जम कर तारीफ

13) कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पदयात्रा का सबसे अच्छा उदाहरण हैं, राहुल गांधी के बारे में कोई कुछ भी कहे, मुझे यकीन है कि लोग राहुल गांधी की विचारधारा को मजबूत करेंगे : शरद पवार… भाजपा ने बताया दिमाग का खलल

14) “रंग लाई नीतीश की बात… केजरीवाल को मिला कांग्रेस का साथ, अब अध्यादेश की लड़ाई राज्यसभा पहुंची, AAP को यहां से मिल सकती संजीवनी

15) इस साल के आखिर तक असम से पूरी तरह हट जाएगा AFSPA… सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा ऐलान

16) जयपुर: अगले साल के आखिर तक अमेरिका जैसी होंगी राजस्‍थान की सड़कें: नितिन गडकरी

17) दिल्ली के नजफगढ़ में 46.2 डिग्री पर पहुंचा तापमान , 23 से 25 मई के बीच देश के 15 से ज्यादा राज्यों में बारिश का अनुमान

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button