*डिस्को किंग’ बप्पी दा अलविदा: सालभर से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे बप्पी लाहिड़ी *

फिल्म जगत की जानी-मानी हस्ती और संगीतकार बप्पी लाहिरी का दुखद निधन हुआ वे 80 और 90 के दशक में भारत में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी का मंगलवार को मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। अस्पताल के निदेशक डॉ दीपक नामजोशी ने पीटीआई को बताया कि “लाहिड़ी को एक महीने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनके परिवार ने एक डॉक्टर को उनके घर बुलाया। उन्हें फिर अस्पताल लाया गया। उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं, जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई।”
1970-80 के दशक के अंत में डिस्को डांसर, नमक हलाल और डांस डांस जैसे साउंडट्रैक के लिए लोकप्रिय, उन्होंने भारतीय सिनेमा के साथ संश्लेषित डिस्को संगीत को बेहतर ढंग से एकीकृत करने में मदद की। पूरी फिल्म इंडस्ट्री में उनके इस स्मार्ट निधन से हतप्रभ है तथा सभी हस्तियों ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया है इसके साथ साथ ही राजनीतिक नेताओं ने भी उनके एक्समार्ट निधन पर हार्दिक संवेदना प्रकट की है