*डी नोटिफिकेशन के मुद्दे पर आज सुलह भाजपा द्वारा एक विरोध रैली का आयोजन किया गया*
*डी नोटिफिकेशन के मुद्दे पर आज सुलह भाजपा द्वारा एक विरोध रैली का आयोजन किया गया*
सुलाह राकेश गुलेरिया: :
नवनिर्वाचित सरकार द्वारा प्रदेश में लिए जा रहे हैं डी नोटिफिकेशन के मुद्दों पर सुलह भाजपा द्वारा आज एक विरोध रैली का आयोजन किया गया ,जिसका नेतृत्व पूर्व विधानसभा स्पीकर विपिन सिंह परमार ने किया। विरोध रैली में भारी संख्या में लोग जुटे तथा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की ।
कार्यकर्ताओं ने चेताया कि अगर डिनोटिफाई किए गए आदेशों को वापस नहीं लिया गया तो यह आंदोलन और उग्र रूप लेगा तथा सरकार की तानाशाही को नहीं चलने दिया जाएगा।जनविरोधी निर्णय को भाजपा कभी कबूल नहीं करेगी भाजपा सरकार को मजबूर करेगी वह जनविरोधी निर्णय ना ले।
https://www.facebook.com/100000199996478/posts/pfbid02fF22Fka6MweXD7P3ibPcC3XJ7uHtLchtDSuUzauAC7vEeBGJzdPhjHDPtzexSuqol/?mibextid=Nif5oz