*Tricity times morning news bulletin 24 December 2022*
Tricity times morning news bulletin 24 December 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) विदेशी बाजारों में गिरावट और काेरोना के खतरे से बाजार सहमा, सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, निफ्टी 18000 से नीचे फिसला, अभी बड़ी गिरावट के साथ कर रहा है कारोबार… अर्थशास्त्री किसी भी नए निवेश के पक्ष में नहीं हैं अतः बहुत सम्भल के निवेश करें !
2) IIT प्रोफेसर का दावा: भारत में कोरोना लहर की संभावना बेहद कम, 98% लोगों में पहले ही नैचुरल इम्युनिटी विकसित
3) कोरोना का BF.7 स्वरूप भारत के लिए चिंताजनक नहीं : वरिष्ठ वैज्ञानिक राकेश मिश्रा
4) कोरोना से मुकाबले के लिए सरकार का अहम फैसला, देश में नेजल वैक्सीन के उपयोग को दी मंजूरी
5) कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में 163.नए मामले दर्ज, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,380.
6) लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, पहले 29 दिसंबर तक प्रस्तावित थी कार्यवाही
7) सोनिया गांधी के ज्यूडिशियरी वाले बयान पर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ का फूटा गुस्सा
8) चौधरी चरण सिंह की 120वीं जयंती आज, आसान नहीं था किसान से प्रधानमंत्री तक का किया सफर.
9) रामसेतु के अस्तित्व पर सरकार का संसद में जवाब, कहा- ब्रिज होने का दावा करना मुश्किल, 18 हजार साल पुराना है इतिहास
10) गहलोत-पायलट को लेकर फाॅर्मूला तैयार, राजस्थान पर आज दिल्ली में मंथन
11) राहुल कौन सी दवा खाते हैं,इतनी बड़ी ठंड नहीं लगती, यात्रा में पुरे लोग ठंड के कपड़े पहने हुए,और राहुल गांधी सिर्फ हाफ टी-शर्ट पहनने पर हरियाणा भाजपा के मंत्री बोले,
12) घबराएं नहीं, मेरा फोन नंबर वही;अगर कोरोना की वापसी पर बोले ऐक्टर सोनू सूद
13) जम्मू कश्मीर गुलाम नबी आजाद की पार्टी अभी जमीन पर उतरी भी नहीं, नेताओं की कांग्रेस में ‘घर वापसी’ शुरू
14) ‘जितना जल्दी हो सके, उतना बेहतर’: रूस के राष्ट्रपति बोले- यूक्रेन से युद्ध खत्म करना हमारा लक्ष्य, कोशिश जारी
15) रहना होगा अलर्ट! चीन में हर दिन मिल सकते हैं 42 लाख केस, हजारों मौतों का डर।
16) यूरोपीय यूनियन कर रही चीन से तमाम फ्लाइटों को अंतरिम रूप से सस्पेंड करने पर विचार ! कहा दिनोदिन गिर रहीं यूरोपीय यूनियन की कमजोर अर्थव्यवस्थाओं पर कोविड पड़ सकता है बहुत भारी ! भीषण सर्दी तथा रूस संग युद्ध अपरोक्ष से जूझ रहे यूरोप को असमय कोरोना महामारी कर सकती है बर्बाद.!
भारत जोड़ो यात्रा तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद राहुल गांधी की यात्रा आज सुबह बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश कर गई। राहुल का काफिला इंडिया गेट से भी होकर गुजरेगा। आज यात्रा में सोनिया गांधी प्रियंका गांधी तथा रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल हुए।