*Tricity times morning news bulletin 25 may 2023*
Tricity times morning news bulletin 25 may 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 25 मई, 2023 गुरुवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष षष्ठी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, ज्येष्ठ |आज है षष्टी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*1* 3 देशों के दौरे से लौटे PM मोदी का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, उमड़े बीजेपी कार्यकर्ता
*2* भारत लौटने के बाद पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर संबोधन, बोले- विदेश में मिला सम्मान 140 करोड़ भारतीयों का
*3* आज दुनिया भारत को सुनती है’, तीन देशों की यात्रा से लौटकर बोले पीएम- ये यश मोदी का नहीं
*4* नई संसद के बायकॉट पर मोदी का विपक्ष को जवाब, बोले- ऑस्ट्रेलिया के भारतीय इवेंट में वहां का सत्ता पक्ष-विपक्ष साथ बैठा, ये लोकतंत्र की आत्मा है
*5* ग़ुलाम नबी आज़ाद बोले- नया संसद भवन कांग्रेस की ही सोच, अब कोई इसका बहिष्कार करता है तो इस पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है,
*6* पीएम मोदी आज वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, 28 से देहरादून-दिल्ली के बीच होगा परिचालन
*7* नई संसद के उद्घाटन समारोह से विपक्ष ने किया बायकॉट का एलान तो NDA ने घेरा, सरकार को मिला पटनायक, रेड्डी और बादल का साथ
*8* ज्ञानवापी मामले में 26 मई को दोबारा होगी सुनवाई, हाई कोर्ट ने बहस के बाद सुरक्षित रखा था फैसला
*9* 64% भारतीयों के पास 2000 के नोट नहीं, ‘नोटबंदी’ के फैसले से खुश; सर्वे ने बताया हाल
*10* आ रहा है वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर वर्जन, एलुमिनियम के बने होंगे कोच, रफ्तार भी रहेगी तेज
*11* पायलट का अल्टीमेटम-कांग्रेस का प्लान, नई पार्टी या बड़ा पद, कहां पहुंचेगा विवाद ? कोई नहीं जानता ! अन्दर खाते भाजपा भी हुई सक्रिय
*12* साथ आएंगे सचिन पायलट और CM अशोक गहलोत? कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बुलाई दिल्ली में बैठक, बडे़ नेता होंगे शामिल
*13* जयपुर में जमकर हुई बारिश, जम्मू में ओले गिरे, अगले 3 दिनों में नॉर्थ-वेस्ट इंडिया में 4-6 डिग्री तक गिरेगा तापमान; लू भी कम चलेगी
*14* दिल्ली-यूपी समेत तीन दिनों तक कई राज्यों में होगी भारी बारिश, गिरेंगे ओले भी, मौसम विभाग की चेतावनी.
*15* लखनऊ को लगातार दूसरे साल एलिमिनेटर में मिली हार, 81 रन की जीत के साथ मुंबई दूसरे क्वालिफायर में