*Tricity times morning news bulletin 26 May 2023**26 मई को पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरे हुए*
Tricity times morning news bulletin 26 May 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) संसद के नए भवन का उद्घाटन : विशेष पूजा, हवन के साथ होगी शुरुआत, पीएम मोदी के भाषण से होगा समापन
2) मोदी सरकार के नो साल पुरे-आज ही के दिन नरेंद्र मोदी ने ली थी भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ,
3) विपक्ष के बहिष्कार के बीच 24 पार्टियां होंगी नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल, JDS-BSP का भी मिला साथ
4) शाह बोले- कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही, छत्तीसगढ़ में विधानसभा का भूमि पूजन सोनिया-राहुल ने किया था, राज्यपाल को नहीं बुलाया
5) मणिपुर पर अमित शाह की अपील, सभी समूहों को शांति बनाए रखनी चाहिए, राज्य का दौरा करूंगा.
6) शाह तीन दिन के मणिपुर दौरे पर जाएंगे, जातीय संकट हल करने के लिए करेंगे बातचीत
7) पीएम का अपमान करने की कीमत चुकानी पड़ेगी ,अमित शाह बोले- 2024 में मौजूदा सीटें भी नहीं बचा पाएंगी कांग्रेस
8) सुप्रीम कोर्ट में आज संसद के इनॉगरेशन पर सुनवाई, राष्ट्रपति से उद्घाटन करवाने के लिए लगाई गई है याचिका
9) राहुल के नए पासपोर्ट मामले में आज कोर्ट में सुनवाई, कांग्रेस नेता NOC मांग रहे;भाजपा बोली- वे विदेश गए तो नेशनल हेराल्ड की जांच प्रभावित होगी
10) वंदे भारत में भी होगा स्लीपर कोच, फरवरी-मार्च तक चलेगी तीन तरह की ट्रेनें, एक ट्रेन पूरी तरह से ऐसी चेयर कार वाली होगी, जिसमें बहुत सारे यात्री एकसाथ सफ़र कर पाएंगे
11) पेपरआउट पर मुआवजे की मांग बुद्धि का दिवालियापन, गहलोत बोले – इतिहास में कभी ऐसी मांग नहीं हुई, सरकार दे सकती है क्या मुआवजा? बिना नाम लिए सचिन पायलट पर हमला
12) गहलोत-पायलट विवाद निपटारे के लिए दिल्ली में 26 मई को बुलाई गई बैठक स्थगित, दूसरी बार किया गया ऐसा
13) सिद्दरमैया सरकार में शामिल होंगे 20-24 और मंत्री, शनिवार को दिलाई जाएगी शपथ
14) मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता ज्वाला के दो और शवकों की मौत हो गई है. अभी दो दिन पहले ही उसके एक शावक की मौत हो गई थी. ज्वाला ने इस साल मार्च में चार शावकों को जन्म दिया था.इनमें से तीन की मौत हो चुकी है
15) गुजरात का CA निर्मल जैन बन गया संन्यासी, महज 24 साल की उम्र में त्याग कर दिया सांसारिक जीवन
16) महँगी पड़ेगी पुतिन की हत्या की साजिश
रूस यूक्रेन युद्ध समाप्त होने के बजाय दिनोंदिन और अधिक भयानक रूप लेता जा रहा है !
आमने सामने की लड़ाई में कुछ खास सफ़लता नहीं मिलने और बाखमुत और सोलेदर तथा बोलेदर जैसे अहम क्षेत्रों को खो देने के बाद अब हताश यूक्रेन अमेरिका की सहायता से रुसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और बेलारूस के राष्ट्रपति डैनियल लुकाशेंको की हत्या की साजिश रचने में मशगूल हो गया है !
रूसी खुफिया एजेंसियों के इनपुट के अनुसार पोलैंड की खुफिया एजेंसियां इसमें उसकी सहायता कर रही हैं.!
उल्लेखनीय है कि रूसी सेना ने अब राजधानी कीव को जीतने का अभियान छेड़ दिया है !
अगर रूस इसमे कामयाब हो जाता है तो रूस की ओर से युद्ध समाप्ति की घोषणा कर दी जाएगी !
26 मई को पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरे हुये।
साल 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की थी और 26 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार शपथ ली थी. इन नौ सालों में पीएम मोदी ने कई ऐसे फैसले लिए जिसने सिर्फ देश और दुनिया के लोगों को चौंकाय ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में नए भारत की एक तस्वीर पेश की. आइए जानते हैं मोदी सरकार के ऐसे ही कुछ ऐतिहासिक फैसलों के बारे में.
सर्जिकल स्ट्राइक (2016)
18 सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उरी कैंप में सुबह के 5.30 बजे जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों ने भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वॉटर्स पर हमला कर दिया था. इस हमले में भारत के 18 जवान शहीद हुए थे. इस हमले के ठीक 10 दिन बाद पाकिस्तान से बदला लिया गया था. इसके लिए एक सीक्रेट ऑपरेशन चलाया गया जिसे सर्जिकल स्ट्राइक का नाम दिया गया. 28-29 सितंबर 2016 की रात पहली बार देश ने सर्जिकल स्ट्राइक की. भारत के पैरा कमांडो का एक दल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में दाखिल हुआ. करीब 3 किलोमीटर अंदर घुसने के बाद पीओके में मौजूद तमाम आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस पूरे हमले में करीब 50 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.
नोटबंदी
साल 2016 में ही मोदी सरकार का एक और ऐसा फैसला आया जिसने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया. 8 नवंबर साल 2016 को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और रात 12 बजे 500 और 1000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया था. अचानक से नोट को चलन से बाहर कर देने वाले सरकार के फैसले ने देशभर में खलबली मचा दी थी. मोदी सरकार की ओर से ये फैसला काले धन पर प्रहार करने के लिए लिया गया था. हालांकि, इसकी बाद में काफी आलोचना भी हुई थी, मगर पीएम मोदी के इस फैसले को इतिहास हमेशा याद रखेगा.
जीएसटी
30 जून और 1 जुलाई की मध्य रात्रि को संसद के सेंट्रल हाल में आयोजित समारोह में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST लॉन्च किया था और 1 जुलाई 2017 से इसे देशभर में लागू कर दिया गया. जीएसटी लागू करने का मकसद देश में ‘एक देश-एक मार्केट-एक टैक्स’ विचार को मूर्तरूप देना था. जीएसटी लागू होने से सर्विस टैक्स, वैट, क्रय कर, एक्साइज ड्यूटी और अन्य कई टैक्स समाप्त हो गए.
बालाकोट एयर स्ट्राइक
14 फरवरी 2019 को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद के हमलावरों द्वारा सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया गया था. उस समय CRPF के 78 वाहनों का काफिला जम्मू से श्रीनगर का सफर तय कर रहा था. इस काफिले में करीब 2500 जवान थे. उस समय एक आतंकी ने CPRF के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी. इस विस्फोट में 40 जवान शहीद हो गए थे. दो सप्ताह बाद 26 फरवरी 2019 को भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ढेर कर दिया था.
आर्टिकल 370
आर्टिकल 370 के फैसले को सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जाता है. 5 अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर खंडों को समाप्त कर दिया था जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करते थे. इसी के साथ जम्मू-कश्मीर में देश के वो सभी कानून लागू हो गए, जिन्हें 70 साल तक लागू नहीं किया जा सका. वहां के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा मिलने लगा. साथ ही जम्मू-कश्मीर का अलग झंडा हटाकर अब वहां के सरकारी दफ्तरों में तिरंगा लहराने लगा.
CAA-NRC
नागरिकता संशोधन कानून यानी CAAअल्पसंख्यकों के लिए भारतीय नागरिकता देने का रास्ता खोलता है, जो भारत के तीन पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से उत्पीड़न या किसी और कारण से अपना देश छोड़कर यहां आए हों. वहीं NRC नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर है, जो भारत से अवैध घुसपैठियों को निकालने के उद्देश्य से लाया गया. NRC के तहत, एक शरणार्थी भारत का नागरिक होने के योग्य है अगर वाे ये साबित कर दे कि वो या उनके पूर्वज 24 मार्च 1971 को या उससे पहले भारत में थे.
तीन तलाक
मोदी सरकार ने 30 जुलाई 2019 में तीन तलाक विधेयक पारित किया था, जिसके बाद मुस्लिम समाज में तीन तलाक देना अपराध की श्रेणी में आ गया है. इस विधेयक को मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019 के नाम से जाना जाता है.