Morning news

*Tricity times morning news bulletin 31 May 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 31 May 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 31 मई, 2023 बुधवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, ज्येष्ठ | आज है निर्जला एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

TCT प्रादेशिक

1) केंद्र ने घटाई हिमाचल की लोन लिमिट, एनपीएस कंट्रीब्यूशन के बदले 1780 करोड़ का लोन भी रोक दिया !

5500 करोड़ रुपए कम किए, एनपीएस कंट्रीब्यूशन के बदले 1780 करोड़ का लोन भी रोका

दिल्ली से लौटकर और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलने दोबारा दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को एक बड़ा खुलासा किया है। राजभवन में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने उनकी सरकार के पांच महीने के भीतर ही लोन की लिमिट को 14500 करोड़ सालाना से 5500 करोड़ रुपए कम कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल को वित्त वर्ष 2022-23 में नेशनल पेंशन स्कीम में दी गई कंट्रीब्यूशन के बदले भी 1780 करोड़ का लोन मिल रहा था। इस लोन को भी केंद्र सरकार ने रोक दिया है, इसलिए उन्हें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सितारमण से मिलने अफसरों की टीम के साथ दिल्ली जाना पड़ा है।
इससे पहले धर्मशाला में हुई ओल्ड पेंशन आभार रैली में मुख्यमंत्री ने एनपीएस कंट्रीब्यूशन के 9300 करोड़ को वापस लाने के लिए दिल्ली के लिए कूच करने का आह्वान किया था !

केन्द्र ने हिमाचल प्रदेश के पहले से बकाया भारी भरकम कर्ज को इसकी प्रमुख वज़ह बताया है और हिमाचल प्रदेश सरकार से पूछा है कि आप इस भारी देय राशि को चुकाने हेतु क्या प्रयास कर रहे हैं ?

2) Kiratpur-Nerchowk फोर लेन : 15 जून के बाद कभी भी फोरलेन का उद्घाटन कर सकते हैं पीएम

3) हिमाचल प्रदेश सरकार को मिली नई मोहलत
चार जून तक साल 2022-2023 की सभी रहती डाटा एंट्री कर लें और बकाया बिलों की डिटेल्स केन्द्र को भेज दें अन्यथा नहीं मिलेगा बिलों का भुगतान !

4) नान प्रैक्टिसिंग एलाउंस NPA
रोकने का मामला
धर्मशाला। नवनियुक्त चिकित्सकों का एनपीए बंद करने के विरोध में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी जोनल अस्पताल धर्मशाला में डॉक्टरों ने तख्तियां लेकर पेनडाउन हड़ताल की। एनपीए बंद करने के फैसले को लेकर अस्पताल के चिकित्सकों ने शुक्रवार और शनिवार को काले-बिल्ले लगाकर सेवाएं दीं।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button