*जगत तारिणी माता मंदिर खडुल की रजत जयंती समापन समारोह का आरंभ*
*जगत तारिणी माता मंदिर खडुल की रजत जयंती समापन समारोह का आरंभ*
आज दिनांक 5 जून 2023 को जगत तारिणी माता मंदिर खडुल की रजत जयंती समापन समारोह का आरंभ मंदिर कमेटी के आयोजक श्री राकेश शर्मा जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती इंदु शर्मा द्वारा किया गया । इसके उपरांत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र की चुनी हुई बेहतरीन 8 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य प्रकार से 18 जाट रेजीमेंट ,रेनॉल्ट क्लब बोडा, जगत्तारिणी माता मंदिर टीम, यूथ क्लब वोडा ,सेकंड जेकली और जेंड क्लब ने हिस्सा लिया ।टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया था और लीग सिस्टम के आधार पर चलाया गया। सभी टीमों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा और दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ ,अंत में 4 टीमों ने सेमीफाइनल में पहुंच गई जिनमें पहली टीम रेनॉल्ट क्लब, सेकंड जेकली, जगत्तारिणी और 18 जाट रेजीमेंट कल प्रातः 7:30 बजे सेमीफाइनल और उसके बाद फाइनल मैच खेलेगी ।विजेता टीम को 21000 और mementos और उपविजेता टीम को 18000 और mementos दिया जाएगा। मैन ऑफ टूर्नामेंट को पुरस्कृत भी किया जाएगा। शाम को 6:00 बजे कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें गांव के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अंत में सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। op