*ITI पास युवकों के लिए नौकरी का मौका ,AIM ITI ठाकुरद्वारा पालमपुर में 13 June 2023 को होंगे कैंपस इंटरव्यू, सुजुकी कैंपनी भरेगी पद तथा वर्ष 2022-23 तक के मेकेनिक की भर्ती होगी*
ITI पास युवकों के लिए नौकरी का मौका ,AIM ITI ठाकुरद्वारा पालमपुर में 13 को होंगे कैंपस इंटरव्यू, सुजुकी कैंपनी भरेगी पद तथा वर्ष 2022-23 तक के मेकेनिक की भर्ती होगी।
सुजुकी मोटर सकते गुजरात प्राइवेट का पिटारा खोल दिया है। बताते चलें कि 13 जून 2023 को ऐम आईटीआई ठाकुरद्वारा पालमपुर में सुजुकी कंपनी द्वारा परीक्षा कम कैंप इंटरव्यू रखा गया है। इस कैंपस इंटरव्यू में वर्ष 2018-19, वर्ष 2019-20 वर्ष 2020-21, वर्ष 2021-22 -23 के ट्रेनी बच्चे भाग ले सकेंगे ।
आईटीआई ठाकुरद्वारा निदेशक कृशाल चंद कटोच ने बताया कि कंपनी के अनुसार चयनित युवकों को 21000 का वेतन मिलेगा, जबकि होम टेक है16900 मिलेंगे।
इस कैंपस इंटरव्यू में फिटर, डीजल मेकेनिक, मोटर मेकेनिक, टर्नर मशीनिस्ट, टूल एंड डाई मेकर, वेल्डर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग इंटरव्यू रखा गया है। आपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, ट्रैक्टर मेकेनिक, पेंटर तथा इंस्ट्रूमेंट इसके अतिरिक्त आईटीआई पास युवक भाग ले कि कंपनी के अनुसार यह भर्ती हैं। AIM ITI फिक्स्ड टर्म कांट्रैक्ट के तहत के होगी सफल अभ्यर्थियों को सात माह तक सबसिडी में लंच, डिनर और ब्रेकफास्ट उपलब्ध करवाया जाएगा तथा रहने लिए भी स्थान होना अनिवार्य है। प्रदान किया जाएगा। नौकरी के स्थान पर पहुंचने के लिए बस व ट्रेन का किराया भी मिलेगा। परीक्षा कम कैंप इंटरव्यू का समय 13 जून 2023 को सुबह 9:00 बजे है।
युवकों के दसवीं कक्षा में न्यूनतम 40 तथा आईटीआई में 50 अंक
इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट के अतिरिक्त आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो भी लाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी 9816434499, 9418338392 तथा 81263-48888 नंबर पर
इस कैंपस इंटरव्यू में 18 से 24 वर्ष के युवक भाग ले सकते हैं। कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने वाले संपर्क साध सकते हैं। एम आई टी आई ठाकुरद्वारा का रहता है कि उनके यहां से निकलेने वाले विद्यार्थी शीघ्र अति शीघ्र रोजगार हासिल कर सके तथा वह केंपस इंटरव्यू करने की हरसंभव कोशिश करते हैं ।
कृशाल चंद कटोच के सफल नेतृत्व और कठिन परिश्रम के पश्चात कई नामी-गिरामी कंपनियां AIM ITI में केंपस इंटरव्यू के लिए आती रहती है तथा यहां के ट्रेनी बच्चों को रोजगार के अवसर प्रदान करवाते रहते हैं।
कृषाल चंद कटोच ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों को रोजगार तथा स्वरोजगार में दक्ष करना है ताकि वह जीवन में अपनी आजीविका को आसानी से कमा सके तथा जिस व्यक्ति के पास आजीविका की चिंता ना हो वह देश और समाज के लिए हमेशा उपयोगी सिद्ध होता है तथा देश की सेवा करने में उसे कोई हिचकिचाहट नहीं होती, इसके विपरीत यदि युवाओं को या लोगों को रोजी-रोटी की समस्या रहे तो वह देश सेवा देशभक्ति समाज के प्रति अपने कर्तव्य के निर्वहन योगदान नहीं दे सकते, क्योंकि मैंने रोजी-रोटी की समस्या को पहले हल करना होता है।