Thursday, September 28, 2023
Mandi /Chamba /Kangra*नशे के दुष्प्रभाव पर जागरूकता शिविर आयोजित*

*नशे के दुष्प्रभाव पर जागरूकता शिविर आयोजित*

Must read

1 Tct
Tct chief editor

*नशे के दुष्प्रभाव पर जागरूकता शिविर आयोजित*

पालमपुर, 18 जून – हिमाचल प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में उप मंडल विधिक सेवा समिति, पालमपुर द्वारा नशे के दुष्परिणामों के खिलाफ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। न्यायाधीश, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने वर्चुअल माध्यम से जागरूकता शिविर की अध्यक्षता की।
हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 18 से 26 जून तक नशे के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।
उपमंडल स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन आतमा परियोजना के सभागार में अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश रणजीत सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। शिविर में विधिक साक्षरता समिति पालमपुर की अध्यक्ष, सीनियर सिविल जज उपासना शर्मा, सब डिवीज़न ड्रग कमेटी पालमपुर के सदस्य एसएमओ सिविल अस्पताल डॉ. जयदेश राणा, पालमपुर, एसीएफ ओम प्रकाश चंदेल, एसएचओ संदीप कुमार, अधिवक्ता आदर्श सूद और अरविंद वशिष्ठ विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त पालमपुर उपमंडल की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, चांद पब्लिक स्कूल पालमपुर के छात्रों, महिला एवं युवक मंडल और गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।
सभी वक्ताओं ने नशे के बढ़ते प्रचलन को मानवता के लिये खतरा बताते हुए इसे सरकार एवं समाज के लिये चुनौती बताया। शिविर में नशे के दुष्प्रभाव, उसके उन्मूलन व रोकथाम के बारे जानकारियां सांझा की गईं। नशे के उन्मूलन के कार्य कर रही गैर सरकारी संस्थाओं नया सवेरा भवारना, न्यू लाइफ ठाकुरद्वारा, हिम जन कल्याण संस्था पालमपुर के सदस्यों ने शिविर में भाग लिया। इन संस्थाओं से जुड़कर नशे को छोड़ चुके युवाओं ने भी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति अपने अनुभव सांझे किये।

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article