*नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने कृषि मंत्री का किया स्वागत*
नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने कृषि मंत्री का किया स्वागत
शाहपुर : 05/07/2023 को नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने शाहपुर में कृषि मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार और विधायक मालिन्दर राजन , भवानी पठानिया , केवल पठानिया और पूर्व विधायक अजय महाजन का शाहपुर पधारने पर स्वागत किया इस अबसर पर कांगड़ा जिला प्रधान राजिंदर मन्हास , शाहपुर प्रधान सुनिल शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कर्मचारियों की 20 साल पुरानी मांग पेंशन बहाली की बर्तमान सरकार ने पूरी की है जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी खुशी का माहौल है और कर्मचारी हर मंच पर जाकर कांग्रेस नेताओं का मान सम्मान कर रहे हैं इसके साथ जिला कार्यकारणी ने विधायक केबल पठानिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा जिसमें मांग रखी गयी कि प्रथम नियुक्ति से पेंशन लाभ कर्मचारियों को मिले इसके साथ उन्होंने बिजली विभाग और जिला परिषद कर्मचारियों को भी पेंशन के दायरे में लाने की मांग प्रदेश सरकार से रखी इस अबसर पर राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ वैध , राज्य उपाध्यक्ष अजय राणा, कांगड़ा खण्ड प्रधान राजीव समकरिया, नगरोटा बगवां खण्ड प्रधान संदेश चौधरी , यशपाल शर्मा, शालिन्दर पठानिया , मनीष कुमार ,वीरेंद्र कुमार शामिल रहे