*हिमाचल सरकार ने” आपदा कोष” रिलीफ फंड के लिए account number किया रिलीज*
हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में हिमाचल में बाढ़ से हुई तबाही के लिए आपदा कोष बनाने का फैसला लिया है और इसी कड़ी में आपदा कोष के लिए अकाउंट नंबर और अन्य जानकारी भी वेबसाइट पर दी गई हैं जो संस्थाएं समाजसेवी या व्यक्तिगत रूप से बाढ़ ग्रसित लोगों की सहायता करना चाहे वह इस अकाउंट में अपना आशा दान कर सकते हैं ।
ट्राइसिटी टाइम्स की भी यही गुजारिश रहेगी कि इस आपदा कोष में अधिक से अधिक अंशदान डालें ताकि संकट में फंसे हुए लोगों को कुछ राहत पहुंचाई जा सके। ट्राइसिटी टाइम्स ने पहले ही इस कोष में अंशदान देने की घोषणा की है।