एंटरटेनमेंटHimachal

*शान ने बढ़ाई आर डी डी शो की शान*

Tct chief editor

*द आर डी शो कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती* शो ने 800 एपिसोड पूरे कर लिए है जिसमें खास मेहमान रहे बॉलीवुड के जाने माने गायक शान जिन्हें *वॉइस ऑफ़ मिलिनियम* कहा जाता है रिड्ज़ ने बताया की शान वास्तव मे बहुत नेक दिल इंसान है वे हमेशा पॉजिटिव रहते है। शान इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है उन्होंने जीवन मे बहुत मेहनत की है रिड्ज़ ने बताया की शान ने अपनी शुरूआती दौर के बारे मे बताया की वह बचपन में बेंडरा में मैपिंग किया करते थे उन्होंने केवल टीवी पॉइंट्स में, बुटीक मे सेल्समेन का काम किया और उसके बाद इंडस्ट्री में आये शान ने कई रियलिटी शो होस्ट किये जैसे की सा रे गा मा पा, अवार्ड शो इत्यादि इसके लिए उन्हें काफी अवार्ड मिले इसके बाद फिर वो सिंगिंग लाइन में आये और अभी तक शान 2000 से ज्यादा सॉन्ग गा चुके है और रिड्ज़ ने बताया की शान का पहला गाना था मुसुमुसुहासी जो की काफी हिट हुआ और उसके बाद चाँद सिफारिश, बहती हवा सा था वो, जब से तेरे नैना, चार कदम इत्यादि कई हिट गीत गाये और जिसके लिए फिल्मफेयर अवार्ड, आइफा अवार्ड, जी सीने अवार्ड, स्टार स्क्रीन अवार्ड इत्यादि कई अवार्ड से सम्मानित किया गया…

Ridz Sharma tct

रिड्ज़ ने बताया की शान ने शो की बहुत तारीफ की और गीत गा कर लोगों को मंत्र मुग़द्ध किया और हिमाचल की तारीफ करते हुए शान ने कहा कि हिमाचल शिमला के लोग बहुत अच्छे और खूबसूरत होते है और हिमाचल के लोक गीत की सराहना की और कहा की हिमाचल मुझे बहुत अच्छा लगता है। रिड्ज़ ने बताया की शान से मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी और बहुत कुछ सिखने को मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button