HimachalHimachalMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

 

Tct

विद्या भूपेंद्र रोटरी वीमेन एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल, ठाकुरद्वारा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर

Tct ,bksood, chief editor

पालमपुर, 12 मार्च 2025 – विद्या भूपेंद्र रोटरी वीमेन एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल, ठाकुरद्वारा, पालमपुर में 15 मार्च 2025 (शनिवार) को एक विशेष गैस्ट्रो चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर पेट संबंधी बीमारियों और जठरांत्र (गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल) रोगों के निदान एवं उपचार के लिए समर्पित होगा।

इस विशेष शिविर में विश्व प्रसिद्ध पद्मश्री डॉ. रणधीर सूद, अध्यक्ष, इंस्टीट्यूट ऑफ डाइजेस्टिव एंड हेपेटोबिलियरी साइंसेज, मेदांता गुरुग्राम और मेदांता साउथ दिल्ली, अपनी सेवाएं देंगे।

शिविर में निम्नलिखित समस्याओं का परामर्श दिया जाएगा:

✔ पेट दर्द, अल्सर, गैस, एसिडिटी, सूजन
✔ पेट में गांठ, हर्निया
✔ बवासीर, गुदा विदर, कब्ज
✔ पीलिया, फैटी लीवर, पित्ताशय की पथरी
✔ मोटापा
✔ पेट के कैंसर से संबंधित परामर्श

शिविर का समय: 15 मार्च 2025 (शनिवार) प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक।

अपॉइंटमेंट हेतु संपर्क करें: 8580892883

यह सुनहरा अवसर पेट से जुड़ी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे मरीजों के लिए वरदान साबित हो सकता है। इच्छुक मरीज शीघ्र अपॉइंटमेंट लेकर इस निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ उठाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button