*Tricity times morning news bulletin 29 August 2023*


Tricity times morning news bulletin 29 August 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 अगस्त, 2023 मंगलवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है ओणम
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) हिमाचल प्रदेश में नर्सिंग ऑफिसर के 700 पद भरे जाएंगे
: धनीराम शांडिल
2) शिमला : कृष्णा नगर क्षेत्र को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है !
3) सभी सरकारी कार्यक्रमों में नहीं दिए जाएंगे शॉल टोपी व पुष्पगुच्छ; आपदा के चलते लिया गया है यह फैसला..!
4) शिमला में झमाझम बरसे मेघ , मानसून के चलते इस साल 2466 घर ढहे
5) नूरपुर जिला कांगड़ा
निर्दोष मासूम की हत्या पर दोषी मां तथा चाचा को उम्रकैद की सजा
मामला है पुलिस थाना इंदौरा का जिस में में वर्ष 2019 में सात वर्षीय बच्चे की हत्या का मामला उसके पिता ने दर्ज करवाया था। अपने बयान में उसने कहा था कि वह एक वाहन चालक है। अपने काम के सिलसिले में वह जम्मू गया हुआ था तथा वापस लौटने पर उसके छोटे बेटे ने बताया कि उसके भाई ने उनकी माता और चाचा को असामाजिक आचरण करते हुए देख लिया था ।
संबंध बनाते देख लेने पर दोनों ने सात वर्षीय मासूम की जंगल में ले जा कर किन्नु नाला नामक जगह गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को एक दुर्गम जगह पर फैंक दिया था.! पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों देवर भाभी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया था और 2019 से चले आ रहे इस मामले में अब जा कर आरोपियों को सजा हुई है !
6) मणिमहेश यात्रा: जम्मू-कश्मीर के डोडा किश्तवाड़ और कठुआ से पैदल सलूणी पहुंचे श्रद्धालु
7) दो राज्यों के बीच सीमा विवाद: चंबा की 10 किलोमीटर भूमि पर जम्मू कश्मीर राज्य बना रहा है सड़क, विधायक हंसराज ने किया उक्त खुलासा
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय
1) फ्रांस के स्कूलों में ‘अबाया’ नहीं पहन सकेंगी मुस्लिम छात्राएं, शिक्षा मंत्री ने लगाया बैन
2) ED के असिस्टेंट डायरेक्टर को CBI ने किया अरेस्ट, मांगी थी 5 करोड़ की रिश्वत
3) अंबानी ने शेयरहोल्डर्स को दी उम्मीद- ‘जो 45 साल में नहीं हुआ, वो 10 साल में होगा’
4) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को भारत सरकार की NAAC से सर्वोच्च ‘ए++’ ग्रेड मिला
5) ‘जनगणना कराना केंद्र का अधिकार’, बिहार सरकार के कदम का SC में विरोध
6) नॉर्थ 24 परगना: पटाखा फैक्ट्री में एक दिन पहले बड़ी मात्रा में लाया गया था गन पाउडर, RDX का शक
7) अगले महीने यूरोप दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, पेरिस में छात्रों को करेंगे संबोधित
8) इंडोनेशिया के बाली सागर में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 7.0 रही तीव्रता
9) G20 में यूक्रेन-रूस युद्ध, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे उठाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन- व्हाइट हाउस
10) देहरादून: मुस्लिम महिला ने सीएम धामी को बांधी राखी
11) मेरठ में सांसद रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे पीयूष गोयल
12) मणिपुर में झड़प के बाद आज पहली बार विधानसभा सत्र होगा शुरू
13) 100 परसेंट इथेनॉल-ईंधन वाली कार लॉन्च करेंगे नितिन गडकरी, जानकारों का मानना कुछ खास नहीं है यह आइडिया
14) 1984 दंगा मामला: जगदीश टाइटलर के खिलाफ दिल्ली की कोर्ट में सुनवाई आज
15) अमेरिका: नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, एक की मौत: रिपोर्ट
चंडीगढ़ में बारिश का पीला आर्डर जारी यही जगह गिरे पेड़
मोहाली डीसी ऑफिस से लेकर तहसील तक होगा कम तक 11 सितंबर को कर्मचारी करेंगे कलम छोड़ हड़ताल
चंडीगढ़ पंजाब के एमएलए अमनदीप का चालान रॉन्ग साइड में गाड़ी पार्क करने पर हुआ ₹500 का चालान
चंडीगढ़ पंजाब कैबिनेट की मीटिंग में कई अहम फैसले मंत्रियों और मुख्यमंत्री की ग्रांट में कटौती दो विभाग में होगी भर्तियां चार कैदियों की होगी रिहाई।
पंचकूला में मजदूरों से भरा ऑटो उल्टा सेब फैक्ट्री से आ रही थे वापस 15 मजदूर हुए घायल।
पंचकूला में युवकों ने डॉक्टर को अपनी गाड़ी के बोनट पर 50 मीटर तक घसीटा। गाड़ी जब डिवाइडर से टकराई वरना हो सकता था कोई बड़ा हादसा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला कहा गवर्नर की चिट्ठी का जवाब देने की बजाय कर रहे हैं सार्वजनिक टिप्पणी
