Tuesday, October 3, 2023
Mandi /Chamba /Kangra*पूर्व सैनिक लीग पालमपुर की मासिक बैठक शनिवार की अध्यक्ष सीडी सिंह...

*पूर्व सैनिक लीग पालमपुर की मासिक बैठक शनिवार की अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में हुई*

Must read

1 Tct

पूर्व सैनिक लीग पालमपुर की मासिक बैठक शनिवार की अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में हुई।

Tct chief editor

इसमें कनिष्ठ सैनिकों की वेतन विसंगतियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। लीग प्रवक्ता कुलदीप राणा ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सैनिकों में समान रैंक समान पेंशन (ओआरओपी) को लेकर भारी रोष पनप रहा है। इस संदर्भ में 23 सितंबर को कनिष्ठ सैनिकों ने विरोध प्रदर्शन व राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, नेता प्रतिपक्ष सहित तीनों सेनाओं के प्रमुखों को पुन: ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया है। ज्ञापन 23 तारीख को ही एसडीएम पालमपुर के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में सेना सेवा वेतन (एमएसपी) को सभी सैनिकों व अधिकारियों को समान रूप से देने, ओआरओपी की विसंगतियों को शीघ्र समाप्त करने, हिमाचल में सीएसडी का डिपो खोलने, अधिकारियों की तर्ज पर एसीपी का लाभ 2006 से पहले सेवानिवृत्त सैनिकों को प्रदान करने, उपमंडल सैनिक कल्याण कार्यालयों में रिक्त पदों पर तैनाती करने, वाहन की खरीद में सभी को बराबर का अधिकार देने, अपंगता की राशि समान रूप से देने आदि की मांग रखी जाएगी। 

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article