

हिमाचल प्रदेश मर्चेंट नेवी ऑफिसर्ज पेरेन्ट्स बैल्फेयर सोसायटी (M.N.OPWS) पालमपुर की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
हिमाचल प्रदेश मर्चेंट नेवी ऑफिसर्ज पेरेन्ट्स वेल्फेयर सोसायटी पालमपुर का चुनाव डा०. आर. एस. किश्तवाडिया की अध्यक्षता में 08 सितम्बर 2023 को हुआ। इस में सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया
1) प्रधान. डी. एस. चौधरी
2) उप-प्रधान: विजय गुप्ता
3) महासचिव एस पी शर्मा
4) संयुक्त सचिव :डा. एम० एस० कंवर
5) प्रेस सचिव ;संजीव संग्राय
6) कोषाध्यक्षक: रमेश वर्मा
बैठक में यह भी निर्णय लिया कि नई कार्यकारिणी का गठन नवनिर्वाचित प्रधान की अध्यक्षता में बाद में किया जायेगा ।Mr D S chaudhary president elected