*पालमपुर अस्पताल में कोविड़ कर्मचारियों द्वारा आज गेट मीटिंग का अयोजन किया गया*
*पालमपुर अस्पताल में कोविड़ कर्मचारियों द्वारा आज गेट मीटिंग का अयोजन किया गया*
पालमपुर अस्पताल में कोविड़ कर्मचारियों द्वारा आज गेट मीटिंग का अयोजन किया गया, जिसमे पालमपुर के स्टाफ सहित, आम जनता ने भी भाग लिया! इसमें चर्चा की गई की कोविड़ स्टाफ की हिमाचल प्रदेश के हर अस्पताल में कितनी ज़्यदा ज़रूरत है और सरकार और प्रशासन से अपील की गई की कोविड़ स्टाफ को नियमितीकरण के बारे मे सरकार व हिमाचल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखु जी अपना सकारात्मक पक्ष रखें!
हिमाचल प्रदेश के आज विभिन्न अस्पतालो जैसे पालमपुर सिविल अस्पताल, टांडा मेडिकल कॉलेज काँगड़ा, नूरपुर अस्पताल, चम्बा अस्पताल व रामपुर के अस्पतालो मे कोविड़ कर्मचारियों ने gate मीटिंग का आयोजन किया व जनता और सरकार से समर्थन माँगा!
👇👇 पालमपुर अस्पताल में गेट मीटिंग करते कोविद कर्मचारी
नूरपुर अस्पताल में गेट मीटिंग करते कर्मचारी 👇👇