Thursday, December 7, 2023
Himachal*सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्‍थान मे “हिंदी पखवाड़ा” दिनांक 1 सितंबर से 14...

*सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्‍थान मे “हिंदी पखवाड़ा” दिनांक 1 सितंबर से 14 सितंबर 2023 के बीच बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

Must read

1 Tct
Tct chief editor

 

सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्‍थान मे “हिंदी पखवाड़ा” दिनांक 1 सितंबर से 14 सितंबर 2023 के बीच बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस पखवाड़े के दौरान संस्थान मे विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कि टंकण, वाद विवाद, लोकप्रिय विज्ञान लेखन आदि का आयोजन भी किया गया।

वीरवार, 14 सितंबर 2023 के दिन हिन्दी दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डा. पूरनपाल, पूर्व वरि. हिंदी अधिकारी , सीसएसआईआर मुख्यालय ने ‘राजभाषा नीतिः अनुपालन की अनिवार्यता’ विषय पर संभाषण दिया। अपने संबोधन में उन्होंने राजभाषा नीति के संवैधानिक प्रावधानों, राजभाषा अधिनियम एवं राजभाषा नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए राजभाषा की अनिवार्यता पर सरल, सहज एवं प्रभावी प्रस्तुतिकरण दिया।

संस्थान के निदेशक एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. सुदेश कुमार यादव ने राजभाषा में और अधिक एवं मौलिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होने कहा कि हिन्दी सहजता व सरलता से दिलों को भावनात्मक रूप से जोड़ती है और यह हमारी शक्ति है। उन्होने “हिंदी हैं हम वतन है हिंदोस्ता हमारा” गाने के बोल के साथ अपना संबोधन समाप्त किया।
इस अवसर पर संस्थान द्वारा हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत कराई गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा हिंदी में मौलिक कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित तथा प्रोत्साहित भी किया गया।

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article