Tuesday, October 3, 2023

*घमंड :- renu renu*

Must read

1 Tct
Tct chief editor

इस ज़िंदगी को खुशहाल बनाने के लिए हमारे आस पास बेहतर लोगो का होना बेहद जरूरी है। जो आपके हितकर,सभ्य और सुसंस्कृत हो, खुशगवार रहें और आपकी जिन्दगी को भी खुशगवार बनाए रखे। हमारे आस पास के बेहतर लोगो को पहचानने के लिए उनकी खूबियों को पहचानना बहुत जरूरी है, यह स्वीकार करना बहुत जरूरी है की वो लोग बहुत से मामलों में हमसे कहीं बेहतर है। यह सच स्वीकार करने के लिए की वो हमसे बेहतर है हमें अपने गुरुर से पीछा छुड़ाना बहुत जरूरी है। किसी को सराहा जाना चाहिए अगर आप उसमें तनिक भी विशेषता, गुण देखते हैं। प्रशंसा जितनी खुद को प्रिय होती है उतनी ही दूसरे की भी की जाए तो कुछ कम नहीं होगा आपका बल्कि इससे आपका खुद का एक गुण और निखर जाएगा। यह आपकी खासियत समझी जाएगी कि आप सामने वाले को चाहे वह छोटा हो उम्र में या बड़ा उसके गुण को सराह रहें हैं, उसे प्रोत्साहित कर रहे हैं और निखरने के लिए, और बेहतर करने के लिए। यकीन मानिए आपका कद और बढ़ेगा समाज में, उस इन्सान की नजर में, और सबसे अधिक आपकी अपनी नजर में आपका जीवन सफल होगा सामने वाले की नजर में अपने लिए प्रेम,विश्वास और सम्मान देखकर अगर हमारे अंदर गुरुर है तो हम यह स्वीकार नही कर पाते कि कोई हमसे भी बेहतर हो सकता है और जब हमारी ज़िंदगी में कोई बेहतर इंसान ही नही होगा तो हमारी ज़िन्दगी कैसे खुशहाल हो सकती है। हमारी ज़िंदगी को स्वर्ग से नरक बनाने के लिए हमारा घमंड ही काफी होता है।

Renu sharma tct

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article