*विधायक संजय रत्न से मिले अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी*
विधायक संजय रत्न से मिले अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी
ज्वालामुखी 15/09/23 लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह ज्वालामुखी में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का के पदाधिकारियों ने विधायक संजय रत्न से मुलाकात की और उन्हें कर्मचारियों की समस्याओं से भी अवगत कराया इस अवसर पर ज्वालामुखी खंड प्रधान गुरुचरण , एनजीओ के देहरा खंड प्रधान अनूप धीमान , टांडा यूनिट के खंड प्रधान राजीव समकारिया और समस्त खंडो की कार्यकारणी के साथ अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान राजिंदर मन्हास, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष के सौरभ वेद ,जिला महासचिव सुनील कपूर ,जिला कोषाध्यक्ष रविंदर कुमार भी उपस्थित रहे राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ वेद ने विधायक महोदय से जवालामुखी में एनजीओ भवन बनबाने का भी आग्रह किया विधायक संजय रत्न ने भरोसा दिलाया की सरकार कर्मचारियों की हर जायज मांगों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है यही कारण है की सबसे बड़ी मांग पेंशन को पहली कैविनेट में मंजूरी मिली और रिटायर कर्मचारियों के पेंशन केस भी सेंक्शन हो रहे हैं