HimachalMorning news

*Tricity times morning news bulletin*

Tct

धर्मशाला: जोनल अस्पताल में उपायुक्त ने कैंटीन का किया शुभारंभ
रोगियों के तीमारदारों को मिलेगी बेहतर सुविधा .
धर्मशाला:जिला में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अब हर मकान मालिक को अपने किरायेदार का ब्यौरा स्थानीय पुलिस थाना में सात दिन के अंदर जमा करवाना होगा।

वर्ल्ड कप: धर्मशाला में खिलाड़ियों और दर्शकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
सड़कों-स्ट्रीट लाइट्स को चकाचक करने, बेहतर पार्किंग बनाने के दिए निर्देश।
चम्बा:आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के निर्माण कार्यों में लाई जाए तेजी—अपूर्व देवगन कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों में बढ़ाई जाए जागरूकता गतिविधियां ।योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में समन्वित प्रयास आवश्यक।

सोलन;भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला सोलन में आज लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए ई.वी.एम तथा वी.वी.पैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच की गई।
सोलन:पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह राज्य स्तरीय सायर उत्सव अर्की में दंगल का शुभारम्भ किया।

मंडी:अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) मंडी निवेदिता नेगी ने ग्राम पंचायतों से स्वच्छता को लेकर दीर्घकालिक सोच के साथ कार्य करने का आह्वान किया है
हमीरपुर:एनडीएमए की टीम ने किया सुजानपुर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा.

ऊना: निर्वाचक नामावलियां से संबंधित दावे व आक्षेप 25 सितम्बर तक किए जा सकते हैं प्रस्तुत।

चम्बा:श्री मणिमहेश यात्रा में राधा अष्टमी के पवित्र स्नान के दृष्टिगत विशेष बसों का प्रावधान – शुगल सिंह बस सुविधा के लिए श्रद्धालु जारी किए गए दूरभाष नंबरों पर करें संपर्क।

नाहन सिरमौर: सिरमौर जिला की 8 पंचायतों में 18 सितम्बर से 10 अक्तूबर 2023 तक लगेंगे आधार शिविर-सुमित खिमटा.

शिमला:केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज भारतीय खेल प्राधिकरण के उच्च शिखर प्रशिक्षण केंद्र शिलारू में नवनिर्मित 6 लेन वाले 200 मीटर सिंथेटिक ट्रैक का शुभारंभ किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button