पाठकों के लेख एवं विचार
*तंज: बाजार के चढ़े निम्बू के भाव, पहले नजर से बचने के लिए नींबू लटकाया जाता था लेकिन अब नींबू को ही नजर लग गई है ₹18 का बिक रहा एक निम्बू*
बाजार के चढ़े भाव (तंज़
TRICITY SPECIAL

एक था “नींबू”……… !
नींबू के भावों ने तोड़े अभी तक के सभी रिकॉर्ड, खुदरा में 400 रुपए किलो बिक रहा है नींबू, बादाम के भावों को टक्कर दे रहा नींबू, सामान्य परिवारों की रसोई से गायब हुआ नींबू, गर्मियों में डिमांड बढ़ने और आवक कम होने से नींबू महंगा।
पहले नजर से बचने के लिए नींबू लटकाया जाता था लेकिन अब नींबू को ही नजर लग गई है ।।।जयपुर जैसे शहर में एक निंबू ₹18 का बिक रहा है सभी क्षेत्रों में अपने अपने रिकॉर्ड बन रहे हैं तो नींबू ने भी सोचा मैं भी क्यों ना रिकॉर्ड बना लो मैं कौन सा पेट्रोल डीजल सी एन जी एलपीजी से कम हूं जो पीछे रहूंगा।