*शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय की बहुत अच्छी अनुकरणीय पहल, राजनीतिक विभाग के 50 छात्र छात्राओं ने ज्ञानवर्धक व्यावहारिक भ्रमण आयोजित करवाया गया*
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय के राजनीतिक विभाग के 50 छात्र छात्राओं ने प्राध्यापक प्रोफेसर निवेदिता परमार की अगुवाई में स्थानीय पुलिस थाना पालमपुर में भ्रमण किया। सर्वप्रथम थाना की पुलिस कार्य प्रणाली को समझा गया। इसके उपरांत हेड कांस्टेबल श्री अमित कटोच ने विद्यार्थियों को एफआईआर, साइबर क्राइम एक्ट, एससी एसटी एक्ट तथा नशा निषेध एक्ट के बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मादक द्रव्यों का सेवन किस प्रकार से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए घातक है और युवा भविष्य के साथ खिलवाड़ है। छात्रों ने पुलिस कर्मचारियों से प्रश्न पूछे और अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। ऐसा ज्ञानवर्धक भ्रमण आयोजित करने के लिए छात्रों ने प्राचार्या डॉ प्रज्ञा मिश्रा, प्रोफेसर निवेदिता परमार और डॉ शैलजा वासुदेवा का धन्यवाद दिया।
प्रोफेसर निवेदिता परमार का छात्रों के लिए इस तरह का अनुकरणीय भ्रमण करवाना सचमुच एक बहुत अच्छी पहल है। बाकी विषयों और बाकी कॉलेज के अध्यापकों द्वारा भी इस तरह के व्यावहारिक प्रोग्राम tour आयोजित करने चाहिए जिसमें विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल नॉलेज प्राप्त करने का अवसर मिले वह पुलिस स्टेशन जाने से न डरें ।पुलिस उनकी दोस्त है ऐसा उनके मन में भाव होना चाहिए।