Mandi/ Palampur/ DharamshalaMandi /Chamba /Kangra
*शुक्रवार को एम पैथ लैब ने संयुक्त कार्यालय परिसर पालमपुर में रक्त जांच कैंप का आयोजन किया।*
शुक्रवार को एम पैथ लैब ने संयुक्त कार्यालय परिसर मे पालमपुर रक्त जांच कैंप का आयोजन किया।
शुक्रवार को एम पैथ लैब ने संयुक्त कार्यालय परिसर पालमपुर रक्त जांच कैंप का आयोजन किया। इसमें परिसर कार्यालय के कर्मचारियों सहित अन्य लोगों ने बढ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर लोगों के फ्री टेस्ट F किये गये । ऐम पैथ लैब के उपस्थित अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के और भी कैंप आने वाले दिनों में पंचायत स्तर व नगर स्तर पर आयोजित होंगे। आज एमपैथ के अधिकारियों में शाम सिंह तथा सचिन समकरिया उपलब्ध रहें।