Mandi /Chamba /KangraHimachal
*35 साल सेवाएं देकर सेवानिवृत हुईं केंद्र मुख्य शिक्षका अनीता कुमारी*
35 साल सेवाएं देकर सेवानिवृत हुईं केंद्र मुख्य शिक्षका अनीता कुमारी
शाहपुर 31/10/2023 रैत शिक्षा खंड के शिक्षकों ने आज केंद्र नेरटी से सेवानिवृत हुई अनीता कुमारी को बिदाई दी इस अबसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अनु सैनी और प्राथमिक शिक्षक संघ के खंड प्रधान राजीव शर्मा ने अनीता कुमारी की सेवाओं को खूब सराहा इस अबसर पर रैत शिक्षा खंड के कई अध्यापक इस विदाई समारोह में शामिल हुए