Morning news

*Tricity times morning news bulletin 04 november 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 04 november 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 नवम्बर, 2023 शनिवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |कार्तिक कृष्ण पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आश्विन

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) हिमाचल प्रदेश : कृप्टोकरेंसी ठगी मामले में ढाई लाख आईडी की जांच शुरू, एसआईटी के पास पहुंचा रिकॉर्ड !

2) मौसम अपडेट : हिमाचल प्रदेश के कई भागों में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस में !

3) शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने जारी किया 2024 का कैलेंडर , कर्मचारियों की पांच छुट्टियां कम

4) CPS नियुक्ति : सुप्रीम कोर्ट में हिमाचल सरकार की याचिका पर टली सुनवाई
मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति को चुनौती देने के मामले में हिमाचल सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर स्थानांतरण याचिका पर सुनवाई दो सप्ताह के लिए टल गई है।

5) मंडी समाचार :
चिटा रखने के दोषी व्यक्ति को न्यायालय ने एक साल के कठोर कारावास और दस हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है तथा जुर्माना की रकम अदा नहीं कर पाने पर दोषी को तीन महीने का अतिरिक्त साधारण कारावास भी भुगतना होगा। सत्र न्यायाधीश की विशेष अदालत (1) ने जोगिंद्रनगर के तुराल (मनारू) नौहली निवासी वीरभदर सिंह के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21 के तहत अभियोग साबित होने पर उसे उक्त सजा देने का फैसला सुनाया है।

जानकारी के अनुसार 7 जनवरी 2021 को सदर पुलिस थाना का दल गश्त करता हुआ कोटली बस स्टैंड के पास पहुंचा तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति बेंच बैठा हुआ था। उक्त व्यक्ति ने तीन लोगों को अपनी ओर आते हुए देखा तो उसने अपनी जैकेट की जेब के कुछ निकाला और उसे फर्श पर फेंक दिया और फेंकी गई वस्तु को पैर के नीचे छिपाने की कोशिश करने लगा। इस पर मुख्य आरक्षी टेक चंद ने आरोपी से इस बारे में पूछताछ की तो वह इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। ऐसे में मुख्य आरक्षी ने गवाहों के सामने फेंकी गई वस्तु को उठाया तो उन्हें एक पारदर्शी पाउच में आठ ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, मियांवली एयरबेस में घुसे फिदायीन हमलावर, भीषण गोलीबारी
पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकियों ने पाकिस्तान के वायुसेना के बेस पर हमला किया है. आत्मघाती हमलावरों सहित कई भारी हथियारों से लैस आतंकी पंजाब के मियांवाली स्थित पाकिस्तान वायु सेना के अड्डे पर हमला कर दिया !
पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, मियांवली एयरबेस में घुसे फिदायीन हमलावर, भीषण गोलीबारी !

पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकियों ने पाकिस्तान के वायुसेना के बेस पर हमला किया है ! आत्मघाती हमलावरों सहित कई भारी हथियारों से लैस आतंकी पंजाब के मियांवाली स्थित पाकिस्तान वायु सेना के अड्डा के अन्दर घुस गए !

2)पाकिस्तान में पुलिस गश्ती दल को निशाना बनाकर विस्फोट, कई लोगों की मौत

बलूच अलगाववादियों का PAK सेना पर तगड़ा प्रहार, घात लगाकर किये गए हमले में 14 सैनिक मारे गए !
ग्वादर जिले के औरमारा कस्बे में बलूच लिब्रेशन आर्मी के लड़ाकों ने दो दिन पहले के पुलिस हमले में मारे गए अपने 6 साथियो की मौत का बदला ले लिया है !
मरने वालों की वास्तविक संख्या के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं !
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही अलगाववादियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में पुलिसकर्मियों के एक काफिले को निशाना बनाकर बम विस्फोट भी किया था जिसमें मरने वाले पुलिस कर्मियों की संख्या का आंकड़ा नहीं सरकार ने दबा दिया था !

3) अफगानियों को वापस भेजने पर भिड़े पाकिस्तान और अमेरिका!

4) आर्थिक बदहाली के बीच पाकिस्तान में 11 फरवरी को होंगे आम चुनाव

5) कहर मचा गया आधी रात को आया भूकंप, नेपाल में अबतक 129 मौतें, दिल्ली-NCR, यूपी-बिहार में भी जलजले से सहमे लोग

6) ‘अब मैं रिटायरमेंट ले सकती हूं,’ बेटे का भाषण सुनकर वसुंधरा ने दिया राजनीति छोड़ने का संकेत?

7) ‘अब गाजा दो देश हैं…,’ हमास के साथ जंग के बीच इजरायली सेना ने दिया बड़ा बयान

8) सिर्फ 48 मिनट में बर्बाद हो गया नेपाल, लोगों को 2015 की आई याद, भूकंप से हुई थी 8000 मौतें

9) UP: 16 शहरों पर मंडरा रहा प्रदूषण का खतरा, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जारी किए निर्देश

10) बार-बार क्यों कांप रही है दिल्ली-NCR की धरती? बड़े भूकंप की आहट तो नहीं!

11) भूकंप प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकले नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’

12) चमत्कार : पिछले 24 घंटों में चेन्नई के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, स्कूलों में आज की छुट्टी घोषित

13) पीएम मोदी आज जाएंगे मध्य प्रदेश, रतलाम में करेंगे जनसभा

14) वाराणसी: एबीवीपी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर दर्ज कराया मुकदमा

15) हमास ने ली 10 इजरायली सैन‍िकों की जान, इजरायल का भी पलटवार

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button