*राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पालमपुर ,मे सात दिवसीय NSS. शिविर समापन समारोह सम्प्पन*
*राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पालमपुर ,मे सात दिवसीय NSS. शिविर समापन समारोह सम्प्पन*
पालमपुर में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में आयोजित सात दिवसीय NSS कैंप का समापन समारोह हुआ ।इस समारोह में स्कूल के बच्चों द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने हिमाचल के लोकगीत और अन्य प्रस्तुतियां पेश की। श्रीमती शैलजा शर्मा प्राध्यापिका इंग्लिश ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा शिविर में निभाई गई विशेष सेवाओं का उल्लेख किया और कहा कि सभी कैडेट्स ने अनुशासन में रहकर इस कैंप में बहुत अच्छा कार्य किया है ।
अपने संबोधन की स्कूल के प्रधानाचार्य महोदया रितु जम्वाल ने कहा कि इस शिवर में बच्चों ने बहुत ही तन्मयता से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया तथा अनुशासन में रहकर उत्कृष्ट कार्य किया है, जिसमें सफाई अभियान अहम था ।
उन्होंने कहा कि जितने भी प्रतिभागी थे उन सभी ने बहुत उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जिसमें से कुछ को प्रतीकात्मक रूप से पुरस्कृत किया गया हालांकि सभी उत्कृष्ट विद्यार्थियों में से चयन करना एक बहुत ही कठिन सा कार्य था कि किसको पुरस्कार दिया जाए, क्योंकि सभी कैडेट्स पुरस्कारों के हकदार थे। उन्होंने बताया कि धर्मशाला से आई चेकिंग टीम ने भी NSS कैंप की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर शनि सेवा सदन के प्रमुख परमेंद्र भाटिया ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की तथा उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यों की खूब प्रशंसा की इस समारोह में प्रसिद्ध समाज सेविका लक्ष्मी मेहता ने भी शिरकत की तथा विद्यार्थियों/ केडिट्स को उनकी उत्कृष्ट कार्यो सेवाओं के लिए पुरस्कार दिए।
अंत में प्रधानाचार्य महोदया ने स्कूल के विद्यार्थियों का तथा स्टाफ और अन्य लोगों का इस कैंप को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इसका सफल आयोजन सभी के सहयोग से संभव हो पाया है ।
उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शैलजा शर्मा तथा मनीषा कटोच के अथक प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इन्होंने कड़ी मेहनत की जिसकी वजह से यह कार्यक्रम सफल हो पाया।
यहां यह बताना उल्लेखनीय है कि राज्यकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पालमपुर एक उत्कृष्ट स्कूल है जिसमें शैक्षणिक गुणवत्ता को कई वर्षों से बरकरार रखा हुआ है। इस विद्यालय के परिणाम बहुत अच्छे रहे हैं तथा खेलों तथा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भी स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है ।
आपको बता दें कि इस स्कूल का की स्थापना मंडी( मुंडी) के राजा बजेश सेन द्वारा 1868 मे की गई थी