*सोलन के मशहूर व्यवसायी प्रेमचंद शर्मा (Premjee Sweets)नहीं रहे*
*सोलन के मशहूर व्यवसायी प्रेमचंद शर्मा नहीं रहे *
बहुत दुःख से सूचित करना पड़ रहा है कि हम सब के प्रिय प्रेमचंद शर्मा (प्रेमजीज् )सांसारिक यात्रा समाप्त कर आज स्वर्ग सिधार गए है।
अंतिम यात्रा आज 3 बजे सांय पाईन ग्रोव होटल दिऊंघाट मे की गई.
उनके निधन पर शहर के विभिन्न व्यवसायों और दुकानदारों तथा समाज सेवकों ने दुख व्यक्त किया है. वह गरीबों की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे. उनका व्यवसाय सोलन बस स्टैंड के एकदम सामने था और उनके होते हुए बस स्टैंड के आसपास कोई भी किसी तरह के गलत काम करने की कभी हिम्मत नहीं जुटा पाता था क्योंकि वे अपने सामने किसी भी गलत कार्य को होने की इजाजत नहीं देते थे
ट्राई सिटी टाइम्स की तरफ से शोक संतप्त परिवार को हार्दिक संवेदनाएं
सोलन से विजय सूद की रिपोर्ट