*मोदी साधारण पुरुष नहीं कोई अवतार , इन्हीं के नेतृत्व में अव बनेगी राम राज्य की सरकार : प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*
मोदी साधारण पुरुष नहीं कोई अवतार , इन्हीं के नेतृत्व में अव बनेगी राम राज्य की सरकार : प्रवीन कुमार पूर्व विधायक
मोदी साधारण पुरुष नहीं कोई अवतार , इन्हीं के नेतृत्व में अव बनेगी राम राज्य की सरकार : प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ………यह विचार आज चिम्बलहार में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम जी की जन्म स्थली अयोध्या से आए पूजित अक्षत , निमंत्रण पत्र व प्रभ राम जी के मन्दिर का चित्र घर घर बांटते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने व्यक्त किये । पूर्व विधायक ने बताया कि आज से 32 वर्ष पूर्व जव प्रभु राम जी के मन्दिर निर्माण के संकल्प को लेकर उन्होंने अयोध्या के लिए कूच किया था तो उस वक्त वहाँ का माहौल बेहद तनाव पूर्ण था । सरेआम वहाँ जय श्री राम का नारा लगाने बाले कार सेवकों के ऊपर उस वक्त की मुलायम सिंह सरकार द्वारा गोलियाँ बरसाई जा रही थी । यहाँ तक कि निहत्थे कार सेवकों के ऊपर गोलियाँ दाग कर उनके शवों को सरयू नदी में फैंक कर बहाया जा रहा था । उस वक्त खुलेआम कार सेवकों के शवों को सरयू नदी में तैरते हुए हिन्दुस्तान की जनता ने बखूबी देखा था । पूर्व विधायक ने बताया कि तत्कालीन विधायक डाक्टर शिव कुमार जी के नेतृत्व में जब हम अयोध्या जा रहे थे तो हमारे जत्थे को सहारनपुर में गिरफ्तार कर लिया । वहाँ जेल में सुबह शाम संघ की शाखा , प्रार्थना व संघ पद्धति के अनुरूप करणीय कार्यों के माहौल को देखकर वहाँ के जेल प्रभारी बहुत परेशान थे । इस तरह पांच दिन के बाद उन्होंने वापिस घर जाने की शर्त लगातार हमें रिहा कर दिया । लेकिन वहाँ से फिर मुड़कर “कसम राम की खाते हैं , हम मन्दिर वही बनाएंगे” इस संकल्प को लेकर ऎसे तैसे बरस रही गोलियों के बीच में अयोध्या पहुँचे। इस तरह अयोध्या में घटे घटनाक्रम के उपरान्त जव हम वापिस पहुँचे तो पालमपुर की जनता ने हमारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया था । इस सुअवसर पूर्व विधायक ने बेहद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा वर्षों से जिन राम भगत रुपी हिन्दुओं ने अयोध्या में राम राज्य का सपना संजोया था । आज माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के हस्तक्षेप से 22 जनवरी को पूरा हो रहा है। जोकि अत्यन्त गौरव , गर्व व हर्ष का विषय है।
कैप्सन :- अयोध्या से आए पूजित अक्षत , निमंत्रण पत्र व प्रभु राम जी के मन्दिर के चित्र को चिम्बलहार में घर घर बांटती पूर्व विधायक के साथ राम भगतों की टोली ।
2. आज से 32 बर्ष पूर्व अयोध्या से राम मन्दिर का संकल्प लेकर तत्कालीन विधायक डाक्टर शिव कुमार जी के साथ पालमपुर वापिस लौटे कार सेवकों के स्वागत का फाईल चित्र ।