Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 09 January 2024*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin
09 January 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 जनवरी, 2024 मंगलवार पौष माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष |आज है मास शिवरात्रि, भौम प्रदोष व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से बातचीत की।कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से विकसित भारत संकल्प यात्रा के कई लाभार्थियों ने भाग लिया। अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि 2-3 दिन पहले ही विकसित भारत संकल्प यात्रा ने अपने 50 दिन पूरे किए हैं

*2* किसानों की मुश्किलों के हल के लिए सरकार ने किए चौतरफा प्रयास’,पीएम मोदी बोले- रोजगार और स्वरोजगार के बन रहे नए मौके

*3* विकसित भारत संकल्प यात्रा के 50 दिन पूरे, 11 करोड़ लोग इससे जुड़े, मोदी बोले- हम समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे

*4* विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए। कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है। इसलिए मोदी की गारंटी की ये गाड़ी गांव-गांव जा रही है।पीएम मोदी

*5* बिलकिस बानो गैंगरेप केस, 11 दोषी फिर जेल जाएंगे, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गुजरात सरकार का रिहाई का फैसला गलत, 2 हफ्ते में सरेंडर करें

21 जनवरी 2008 को मुंबई की विशेष सीबीआई कोर्ट ने 11 लोगों को उम्र कैद की सजा दी. 2017 में बॉम्बे हाई कोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट ने भी सजा को बरकरार रखा.

*6* सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रत‍िक्र‍िया जाह‍िर करते हुए कहा कि बिलकिस का अथक संघर्ष, अहंकारी बीजेपी सरकार के विरुद्ध न्याय की जीत का प्रतीक है

*7* सीएम भजनलाल पहली अग्निपरीक्षा में फेल,10 दिन पहले मंत्री बने, अब करीब 12 हजार वोटों से चुनाव हारे सुरेंद्र पाल टीटी, करणपुर में बीजेपी को करारा झटका :

*8* सुरेंद्र पाल सिंर टीटी के चुनाव हार जाने पर राजस्थान कांग्रेस ने भी तंज कसा है। राजस्थान कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, सरकार मंत्री बना सकती है, विधायक नहीं

*9* छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के पिता का निधन, 10 जनवरी को होगा अंतिम संस्कार

*10* लक्षद्वीप पर टिप्पणी से तिलमिलाए अमिताभ बच्चन, कहा- ‘हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच मत डालिये’

*11* कर्नाटक के 34 हजार मंदिरों में 22 जनवरी को विशेष पूजा करने का आदेश, भाजपा का तंज- चलो सदबुद्धि आई

*12* बीते कल शाम तक निवेशकों की बिकवाली से औंधे मुंह गिरकर बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, FMCG – बैंकिंग स्टॉक्स धड़ाम, मिडकैप इंडेक्स भी फिसला

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button