

*भारद्वाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अरला ठाकुरद्वारा में अब चलेंगे आयुष्मान और हिम केयर कार्ड सरकारी कर्मचारी भी करवा पाएंगे सरकारी रेट पर अपना इलाज रीम्बसरमेंट भी ले पाएंगे*
भारद्वाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अरला ठाकुरद्वारा पालमपुर को हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने एंपेनल्ड किया है, इससे यहां पर इलाज कराने वाले सभी सरकारी कर्मचारी तथा बोर्ड निगमों के कर्मचारी व अधिकारी भी अपना इलाज सरकार सरकारी हॉस्पिटल की दरों पर करवा कर रीइंबर्समेंट प्राप्त कर सकते हैं इसके अतिरिक्त इस हॉस्पिटल में आप हिम्केयर आयुष्मान कार्ड भी चलेंगे जिससे गरीब और जरूरतमंद लोग आराम से बिना पैसे दिए 8 स्वाइप करके अपना इलाज करवा सकते हैं ।यह यहां के लोगों के लिए बहुत बड़ी सुविधा हो गई है तथा इससे सरकार के रिटायर्ड और कार्यरत कर्मचारियों अधिकारियों तथा यहां पर आने वाले गरीब लोगों में खुशी की लहर है।
इस विषय पर बात करते हुए डॉक्टर प्रेम भारद्वाज ने कहा कि लोगों को अब अपने घर द्वार पर सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं प्राप्त हो गई हैं। और वह भी सरकारी दरों पर तथा जिन लोगों के पास हिम्केयर आयुष्मान कार्ड है वह भी अपना इलाज यहां पर बे झिझक करवा सकते हैं तथा यहां के योग्य डॉक्टरों के इलाज और सेवाओं का फायदा ले सकते हैं ।
याद रहे कि डॉक्टर प्रेम भारद्वाज पालमपुर के प्रसिद्ध एमडी डॉक्टर हैं जिन्होंने सिविल हॉस्पिटल पालमपुर व अन्य हॉस्पिटलज में अपनी सेवाएं दी और पालमपुर सिविल हॉस्पिटल में उनकी सबसे अधिक ओपीडी रहती थी ।लेकिन लोगों की सेवा के जज्बे ने उन्हें सरकारी नौकरी से इस्तीफा देने के लिए प्रेरित किया तथा ताकि वह लोगों की और अच्छी तरह से सेवा कर सकें।