*Tricity times morning news bulletin 19 March 2024* प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस कंगना रणौत जंग में उतरने को तैयार*
आम लोगों की धारणा इलेक्ट्रोल बांड तथा CAA भाजपा के वोटो में करेगी कमी


Tricity times morning news bulletin 19 March 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 मार्च, 2024 मंगलवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष दशमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, फाल्गुन
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) भवारना (कांगड़ा) : विभिन्न लोगों को डेढ़ करोड़ रुपये का चूना लगा कर पंजाब राज्य निवासी कपड़ा व्यापारी छूमंतर !
पीड़ित लोगों ने भवारना पुलिस थाना में सौंपी शिकायत, हुई प्राथमिकी दर्ज ! सभी लोगों को अचम्भा इस बात पर हुआ है कि उक्त व्यापारी के परिवार जनों को भी उसकी कोई खैर खबर नहीं है !!! उक्त व्यापारी की अंतिम लोकेशन गांव परौर के पास पाई गई उसके बाद शायद उसका फोन स्विच आफ़ हो गया !
2) ऊना : टाहलिवाल स्थित शराब फैक्ट्री को सरकार ने किया सील.! मौके पर मौजूद स्टॉक भी हुआ आबकारी विभाग द्वारा जब्त
3) चंबा : जीत गया पीड़ित राजिंदर हार गया चंबा सलूणी प्रशासन ! दृढ़ निश्चय की जीत !
SDM तथा DSP सलूणी ने पीड़ित राजेंद्र कुमार को जूस पिला कर तुड़वाया आमरण अनशन !
राजस्व विभाग तैयार करवा रहा मिसलें, पुलिस में विधिवत दर्ज होगा मामला !
तेलका (चंबा) : उप तहसील कार्यालय तेलका के बाहर पांच दिन से आमरण अनशन कर बैठे राजेंद्र कुमार को जूस पिलाकर उप मंडलाधिकारी नागरिक सलूणी नवीन शर्मा और DSP रंजन शर्मा ने शनिवार को अनशन तुड़वाया। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी ने पीड़ित की हर संभव सहायता करते हुए तेलका बाजार में हुए अवैध अतिक्रमण को उखाड़ने समेत उनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने पर पीड़ित राजिंदर को आश्वासित किया। इसके बाद पीड़ित राजेंद्र कुमार उप तहसील कार्यालय तेलका के बाहर से उठकर चले गए.!
Tricity times national news bulletin
*1* भाजपा की लहर में साफ हो जाएंगी बीआरएस-कांग्रेस’, तेलंगाना में बोले पीएम मोदी
*2* मोदी बोले- इंडी अलायंस की लड़ाई शक्ति के खिलाफ, मेरे लिए हर मां-बेटी शक्ति का रूप, इनकी रक्षा में जान की बाजी लगा दूंगा
*3* ‘शक्ति’ के लिए जान की बाजी लगा दूंगा, 4 जून को मुकाबला हो जाएगा; राहुल गांधी पर PM मोदी का पलटवार
*4* कुछ नहीं छिपाना, सब बताना होगा; इलेक्टोरल बॉन्ड पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने एसबीआई को सुना दी दो टूक
*5* ‘आप चुनिंदा जानकारी नहीं दे सकते’, SBI को चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार; कहा- तीन दिन में सब कुछ सार्वजनिक करें
*6* कुछ नहीं छिपाएंगे, सबकुछ बताएंगे…इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट में बोले एसबीआई के वकील हरीश सॉल्वे
*7* सुप्रीम कोर्ट से सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी खारिज, मनी लॉन्ड्रिंग केस में तुरंत सरेंडर करने का आदेश, 10 महीने से मेडिकल बेल पर हैं
*8* तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई ने दिया इस्तीफा, लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें
*9* UP, गुजरात, बिहार, झारखंड, हिमाचल और उत्तराखंड के होम सेक्रेटरी हटाए, लोकसभा चुनाव से पहले ECI का बड़ा एक्शन
*10* आचार संहिता लागू होने के बाद बड़ी कार्रवाई, छह राज्यों के गृह सचिव हटाने के निर्देश; बंगाल DGP भी हटाए गए
*11* चव्हाण ने कहा कि ‘राहुल गांधी ने रविवार को एक रैली में बयान दिया और किसी का नाम नहीं लिया, अगर वह मेरे बारे में ऐसा कह रहे हैं तो यह अतार्किक और बेबुनियाद है,उनका दावा बेबुनियाद, मैं सोनिया गांधी से मिला भी नहीं’
*12* रविवार को मुंबई की रैली के दौरान राहुल गांधी ने बिना किसी का नाम लिए दावा किया था कि ‘महाराष्ट्र के एक नेता ने उनकी मां के सामने रोते हुए कहा था कि उन्हें शर्म आती है कि वे इस ताकत से नहीं लड़ सकते और वह जेल नहीं जाना चाहते
*13* हिमाचल के 6 बागी विधायकों को राहत नहीं, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक वोटिंग-सदन से दूर रहेंगे; 6 मई तक उपचुनाव पर रोक लगी
*14* राजस्थान में रेल हादसा, गुजरात से यूपी जा रही ट्रेन मालगाड़ी से टकरा पटरी से उतरी
*15* मामुली बढ़त के साथ बंद हुआ बीते कल का शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी में हल्की बढ़त
