Tricity times morning news bulletin 21 March 2025
Rajanna 48 Karnataka MLAs honey trapped, attempt to target me as well: Cooperation Minister K N Rajanna


Tricity times morning news bulletin 21 March 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 21 मार्च, 2025 शुक्रवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |चैत्र कृष्ण पक्ष सप्तमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत क्रोधी 1946, फाल्गुन |आज है शीतला सप्तमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh headlines
1) विमल नेगी आत्महत्या काण्ड अपडेट… पावर कॉरपोरेशन के मुख्य अभियन्ता विमल नेगी को आत्महत्या के लिए उकसाने के प्रकरण में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। बृहस्पतिवार को HPP शिमला की टीम ने इस मामले की जांच के लिए पावर कॉरपोरेशन के बीसीएस कार्यालय में दस्तक दी तथा लगभग सात घंटे तक कर्मचारियों और अधिकारियों से सवाल किए। उनके बयान कलमबद्ध भी किए गए ! उल्लेखनीय है कि विमल नेगी द्वारा आत्महत्या कर लेने के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार अत्यधिक दबाव में है !
2) हमीरपुर… जिला मुख्यालय में लोकल दूध का सैंपल क्वालिटी मानकों में फेल हो गया है। दूध के सैंपल की जांच दो दिन पूर्व मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब (एमएफटीएल) में मिल्को स्क्रीन उपकरण के माध्यम से की गई थी जिसमें दूध में घातक यूरिया की मात्रा पाई गई है
3) पंजाब, चंडीगढ़, जालंधर सूत्र… असामाजिक तत्वों द्वारा बसों की तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम की अंतर्राज्यीय बसों की अब सुरक्षा करेगी पंजाब पुलिस, पंजाब के पुलिस महानिदेशक ने दिया है आश्वासन
4) केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण से मिले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, हुई शिष्टाचार भेंट
5) कुल्लू… लारजी स्थित पिन पार्वती नदी बाँध परियोजना जलाशय में तैरने उतरे दो आई आई टी प्रशिक्षुओं की डूबने से दर्दनाक मौत… गोताखोरों ने निकाले दोनों के शव
6) पालमपुर के साथ लगते मैंझा गाँव स्थित एक होटल नुमा लॉज में वेश्यावृत्ति गतिविधियो के संचालन के आरोप में होटल सील
7) पालमपुर… वाह वाह पालमपुर पुलिस लाजवाब…
चिट्टा गैंग का मुख्य किंग पिन पंजाब से पकड़ा
पालमपुर में तीन दिन पहले धरे गए 12 ग्राम चिट्टे की बरामदगी मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को अमृतसर के अटारी से अरेस्ट किया है, उक्त व्यक्ति चिट्टा का मुख्य सप्लायर तथा अरेंजमेंट करने वाला बताया जा रहा है। यह आरोपी कांगड़ा क्षेत्र में विभिन्न हैंडलरों को चिट्टा पाउडर सप्लाई करता था और पालमपुर में पकड़े गए सात सप्लायर लोग इसी व्यक्ति से नशीला चिट्टा पाउडर प्राप्त करते थे। 16 मार्च को पालमपुर में पुलिस ने एक हिमाचल प्रदेश पुलिस कर्मी तथा खेल विभाग के एक कर्मचारी सहित सात लोगों को लगभग 12 ग्राम चिट्टे के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही थी, जिसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस थाना प्रभारी पालमपुर भूपेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने अमृतसर पहुंचकर अटारी बॉर्डर के पास युद्धवीर निवासी गुमानलर, अमृतसर को ग़िरफ़्तार कर लिया !
Tricity times news
BREAKING
कर्नाटक अपडेट… 48 नेताओं की बन गई सीडी’, हनी ट्रैप को लेकर कर्नाटक के मंत्री केएन राजन्ना ने कर दिया बड़ा दावा !
बीते कुछ दिनों से हनी ट्रैप को लेकर चल रही बहस पर केएन राजन्ना ने कहा कि हर पार्टी के नेता हनी ट्रैप में फंस चुके हैं इस दौरान उन्होंने सीडी और पेन ड्राइव की जिक्र किया
कर्नाटक के लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली ने गुरुवार (20 मार्च 2025) को हनी ट्रैप को लेकर बड़ा दावा किया है।उन्होंने कहा कि कर्नाटक के वरिष्ठ मंत्री पर हनी ट्रैप के दो प्रयास किये गये, लेकिन वे सफल नहीं हुए, उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि राजनीति में इस तरह की चाल नहीं चलनी चाहिए।
हनी ट्रैप में फंस चुके हैं 48 नेता’
कर्नाटक सरकार में मंत्री सतीश जारकीहोली ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए ऐसी स्थितियों का फायदा उठाते हैं और इसे रोका जाना चाहिए इसके बाद कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने विधानसभा में इस मुद्दे पर कि उनको ही फंसाने की कोशिश की गई है। बीते कुछ दिनों से हनी ट्रैप को लेकर चल रही बहस पर केएन राजन्ना ने सदन में कहा कि केंद्रीय नेताओं समेत कम से कम 48 नेता हनी ट्रैप में फंस चुके हैं,उन्होंने जोर देकर कहा कि यह मुद्दा किसी एक पार्टी तक सीमित नहीं है
मंत्री ने किया सीडी और पेन ड्राइव का किया जिक्र
उन्होंने कहा, “जहां तक मेरी जानकारी है ऐसे सीडी और पेन ड्राइव के शिकार सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि करीब 48 लोग हुए हैं.” न्यूज एजेंसी आईएएएस की रिपोर्ट के मुताबिक केएन राजन्ना के बेटे राजेंद्र राजन्ना ने कहा है कि उन्हें भी हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई थी.! उन्होंने बताया कि यह मामला काफी पहले शुरू हुआ था, जब उन्हें फोन और वीडियो कॉल्स के माध्यम से संपर्क किया गया था.! हालांकि, उन्होंने इस पर पहले चुप्पी साधे रखी और इस बारे में बात नहीं की, लेकिन जब मामला विधानसभा में सामने आया तो उन्होंने इस पर खुलकर बात की।
केएन राजन्ना के बेटे भी हुए हनीट्रैप का शिकार
राजेंद्र राजन्ना ने कहा, “मैं और मेरे पिता हनीट्रैप का शिकार हुए हैं.! यह मामला कई महीनों से चल रहा था,शुरुआत फोन कॉल्स और वीडियो कॉल्स से हुई थी.! हमने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन आज जब यह मामला विधानसभा में उठा, तो मैंने इस पर बात करने का निर्णय लिया.! हम चाहते हैं कि इस मामले की पूरी जांच हो.” राजेंद्र ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से भी बात की है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि उन्हें फंसाने की कोशिश क्यों की गई।
BREAKING 2
वासना का नंगा नाच
उत्तरप्रदेश के जनपद बिजनौर में पत्नी ने प्रेमियों के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या !
पति ने प्रेमियों संग बनी पत्नि की अश्लील वीडियो देख ली थी जिसके बाद घर मे विवाद हुआ था । युवती ने अपने प्रेमियों से करा दी पति की हत्या !
बिजनौर (उ. प्र) में 14 मार्च को हुए मकेंद्र (36) मर्डर केस का खुलासा हो गया है। मकेंद्र की हत्या उसकी पत्नि पारुल ने अपने प्रेमियों से कराई थी, कॉल डिटेल के आधार पर विनीत शर्मा नाम के युवक को पकड़ा गया तो उसने खुद को पारुल का बॉयफ्रेंड बताया और पारुल संग 8 अन्य लोगो के साथ मिलकर हत्या की बात कबूल की पकडे गए युवकों मे कुछ पारुल के दोस्त निकले तो कई विनीत ने हायर किए थे। मकेंद्र राजस्थान मे जॉब करता था। होली पर घर आया था। पत्नी पारुल के मोबाइल मे कुछ सेक्स वीडियो उसने देखा,जिसमें पारुल अलग अलग युवकों संग दिखाई दें रही थी। वीडियो को लेकर विवाद हुआ। पारुल ने तभी पति के खात्मे की ठान ली।प्रेमियों को एकजुट किया और पति की हत्या करा दी। दावा है की वह जब भी अंतरंग पल एन्जॉय करती तो अपने वीडियो शूट करती थी ।
यह सब वीडियो पति ने उसके मोबाइल में बने हिडन फोल्डर मे देख लिए थे।
Tricity times news
1) RSS के मंच पर मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि, श्याम बेनेगल-जाकिर हुसैन को भी किया गया याद
यह आरएसएस की पांचवीं बैठक थी, जिसमें हिंदू प्रतिनिधियों, चिन्मय समूह जैसे इस्कॉन प्रमुखों ने मुलाकात की और तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई और भारत को मजबूत बनाने पर बात हुई.
2) दिल्ली हाई कोर्ट के जज के बंगले में लगी आग तो खुल गया कैश के भंडार का राज, हो गया तबादला
3) UPS का नोटिफिकेशन जारी… 1 अप्रैल से करें अप्लाई, जानें किसे कौन सा फॉर्म भरना होगा
4) मुस्लिम लीग की इफ्तार पार्टी में पहुंचे सोनिया-अखिलेश, लगा विपक्षी नेताओं का जमावड़ा
5) खैबर पख्तूनखवाह
‘सेना को नहीं चलाने देंगे ऑपरेशन’, PAK आर्मी की मार-काट से तंग आ चुके वजीरेआला CM ने किया ऐलान
6) पंजाब सरकार ने SKM यानी संयुक्त किसान मोर्चा तथा उगरहान ग्रुप को आज शाम 4 बजे वार्ता के लिए किया आमंत्रित
7) पंजाब के किसानो ने अब बठिंडा में कर दिया राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम
8) लंदन: पावर सबस्टेशन में आग लगने से 24 घंटे के लिए बंद हुआ हीथ्रो एयरपोर्ट
9) डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल के 7 साथियों को लेकर अजनाला कोर्ट पहुंची पंजाब पुलिस
10) गुड तालिबान vs बैड तालिबान, दुनिया कंफ्यूज… तालिबान ने रिहा किया अमेरिकी नागरिक जॉर्ज ग्लीजमैन, ढाई साल से अफगानिस्तान में था कैद
11) नागपुर हिंसा में 61 वाहनों में तोड़फोड़, सरकार के पंचनामे में बड़ा खुलासा
12) भिंडरावाले के झंडे हटाने के बाद उपजा इतना बड़ा विवाद, किन्तु हिमाचल प्रदेश सरकार के कानो पर जूं तक ना रेंगी बोले हिन्दूवादी संगठन
कुल्लू में हिन्दूवादी संगठनों द्वारा मिलकर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया किन्तु जिलाधीश द्वारा बेहद सुस्त तथा एकतरफ़ा प्रतिक्रिया देने से हिन्दू संगठन हुए मायूस !
13) अमेरिका में इंस्टाग्राम हुआ ठप, 19,000 से अधिक बार आई रुकावटः रिपोर्ट
14) अमेरिका जल्द ही यूक्रेन के साथ खनिज समझौते पर साइन करेगा, बोले ट्रंप
15) इजरायल के खुफिया संगठन शिन बेट के निदेशक को कैबिनेट ने सर्वसम्मति से बर्खास्त किया
