*Tricity times morning news bulletin 28 March 2024*
Tricity times morning news bulletin 28 March 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन
आज 28 मार्च, 2024 गुरुवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |चैत्र कृष्ण पक्ष तृतीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत शोभकृत 1945, फाल्गुन |आज है संकष्टी गणेश चतुर्थी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 11वीं कक्षा के परीक्षार्थियों को देगा गणित के पेपर में 4 नंबर के ग्रेस मार्क्स ॥ ऐसा प्रश्नपत्र में मौजूद एक सवाल में त्रुटियां पाए जाने के कारण किया जा रहा है !
2) हिमाचल प्रदेश में कार्मिक विभाग द्वारा मंजूरी के बिना आईएएस, एचएएस अधिकारियों को नहीं सौंपा जाएगा जांच का जिम्मा
3) टिकट वितरण से रुष्ट देहरा गोपीपुर के भाजपा प्रत्याशी रमेश धवाला मिले राजीव बिंदल से ! मुलाकात के बाद कहा डॉक्टर ने में नब्ज देखी और दवा दे दी, अब मुझे राहत है.!
4) शिमला : कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आदेश पर संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार शाम को इन नियुक्तियों बाबत पत्र जारी किया, जिसके अनुसार संजय अवस्थी और चंद्रशेखर को बना दिया गया है प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष !
5) कांगड़ा : IPH विभाग बरसात से पहले नही देगा नए पानी के कनेक्शन !
6) धर्मशाला: हत्या के आरोपी को सात वर्ष कैद तथा 72 हजार अर्थदण्ड.!
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश देहरा श्री नितिन कुमार की अदालत ने हत्या मामले का दोष सिद्ध होने पर दोषी को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 7 वर्ष कैद की सजा और 72 हजार का जुर्माना देने के आदेश दिए हैं। दोषी सुदर्शन कुमार निवासी घाटी, जसवां को यह सजा सुनाई गई। उप जिला न्यायवादी देहरा संदीप शर्मा ने बताया कि 14 अगस्त, 2021 में गांव घाटी में दोषी सुदर्शन सिंह और उसके बेटे ने शक्ति चंद का रास्ता रोक कर साझी खाते वाली भूमि में काम करने को लेकर मारपीट की।
इसके बाद बहस बढ़ जाने पर आपा खो देने के चलते दोषी ने शक्ति चंद के सिर पर ईंट का वार किया, जिससे शक्ति चंद निढाल हो कर गिर गया बाद में शक्ति चंद की मौत हो गई। इस दोष पर माननीय न्यायालय ने दोषी सुदर्शन कुमार को सात वर्ष का कारावास और 50 हजार रुपये जुर्माना, धारा 323, 504, 506 के तहत छह महीने की सजा और प्रत्येक पर 500 रुपये जुर्माना और धारा 341 के तहत एक महीने की सजा और 500 रुपये जुर्माना की सजा सुनाई।
Tricity times national news
Breaking : epfo कर्मचारी भविष्य निधि का प्रवर्तन अधिकारी 1.50 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
जयपुर: एसीबी की टीम ने जयपुर में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के प्रवर्तन अधिकारी को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी ने मंगलवार को ईपीएफ कार्यालय में प्रवर्तन अधिकारी दीपक बडजात्या को ट्रैप किया है. आरोपी की आवास की तलाशी में 9 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद की गई है. एसीबी आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है. एसीबी के डीआईजी डॉ रवि के सुपरविजन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फर्म के 5 साल के इंसपेक्शन रिपोर्ट तैयार करने की एवज में रिश्वत राशि मांगी गई थी.
एसीबी के डीआईजी डॉ. रवि के मुताबिक परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि उसकी फर्म की 5 साल की इंसपेक्शन रिपोर्ट तैयार करने की एवज में प्रतिवर्ष 50 हजार रुपए के हिसाब से कुल 2.50 लाख रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. एसीबी जयपुर शहर द्वितीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन करने के बाद उप अधीक्षक अभिषेक पारीक की ओर से इंस्पेक्टर छोटी लाल के साथ ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रवर्तन अधिकारी दीपक बडजात्या को परिवादी से डेढ़ लाख रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 60000 रुपए भारतीय चलन मुद्रा और 90000 रुपए डमी नोट शामिल थे. आरोपी अधिकारी के मानसरोवर जयपुर स्थित निवास पर एसीबी की टीम की ओर से सर्च किया गया. तलाशी के दौरान 9 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद हुई है.
आरोपी से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करके अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. एसीबी की ओर से प्रदेशवासियों से अपील की गई है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर संपर्क करके भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी.
Breaking : अपना टिकट कटने से रुष्ट वरुण गांधी को अधीर रंजन चौधरी ने काँग्रेस में आने का न्यौता भेजा है !
Tricity times
*1* अमित शाह बोले- जम्मू-कश्मीर से AFSPA हटाने पर विचार करेंगे, वहां मौजूद जवानों को भी वापस बुलाया जा सकता है; सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव भी होंगे
*2* रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद नहीं रहे, 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली, PM मोदी बोले- उन्होंने अनगिनत दिलों पर अमिट छाप छोड़ी
*3* ‘आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करें’, केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब
*4* बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, वसुंधरा राजे का नाम नहीं, राजस्थान से सिर्फ एक नाम
*5* हो गया फाइनल… वरुण गांधी नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, मेनका गांधी के लिए सुल्तानपुर में करेंगे प्रचार
*6* सुनीता केजरीवाल बोलीं- छापे में न पैसा मिला, न सबूत; सीएम 28 मार्च को कोर्ट में करेंगे खुलासा
*7* केजरीवाल की गिरफ्तारी-रिमांड पर हाईकोर्ट 4 बजे फैसला सुनाएगा, सिंघवी बोले- हिरासत मौलिक अधिकार के खिलाफ, ED ने जवाब देने के लिए समय मांगा
*8* केजरीवाल जेल से नहीं चला सकते सरकार, LG ने कर दिया साफ इनकार;
*9* महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन में फूट; शिवसेना-यूबीटी की सूची से संजय निरुपम खफा
*10* महाराष्ट्र ATS चीफ सदानंद दाते NIA के नए महानिदेशक होंगे, उत्तर प्रदेश कैडर के IPS पीयूष आनंद को NDRF चीफ की जिम्मेदारी
*11* ‘पार्टी बचानी है तो गठबंधन तोड़िए…’, MVA में मचा घमासान; संजय निरुपम का कांग्रेस को अल्टीमेटम
*12* इंदौर शर्मसार! चार औरतों ने महिला को पीटा और निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, लोग बनाते रहे वीडियो
*13* बीते कल तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद