HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 22 April 2024*

हरियाणा-पंजाब के 135 जजों के तबादला और प्रमोशन संबंधी आदेश जारी

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 22 April 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 अप्रैल, 2024 सोमवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, चैत्र

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) लोक सभा चुनाव 2024 :

हिमाचल में बहुजन समाज पार्टी ने चारों लोकसभा सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार ! जातीय क्षेत्रों में कॉंग्रेस को नुकसान पहुंचा सकती है बसपा ! उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है ! शिमला से अनिल कुमार (रिजर्व) सीट , हेम राज हमीरपुर सीट से , प्रकाश चंद भारद्वाज मंडी और रेखा रानी कांगड़ा सीटों से प्रत्याशी होंगे । ऊना में हुई पार्टी मीटिंग में इनका नाम मंजूरी के लिए पार्टी हाईकमान को भेजा गया है और जल्दी ही यह चेहरे चुनावी रण में उतर जाएंगे ।

2) पालमपुर दराट काण्ड : युवक तथा पीड़ित युवती की पुरानी तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाने लगीं ! गत 6 वर्षों से थे रिलेशनशिप में ! रिश्ते को शादी में बदलने की बात पर हुई थी कहासुनी जिसके चलते युवती ने फोन उठाना कर दिया था बंद, जिसके बाद आपा खो चुके युवक ने कर दिया जानलेवा हमला ! युवक ने इस काण्ड से एक हफ्ता पहले युवती संग खिंची हुई एक पुरानी सेल्फी फेसबुक पर डाली थी जिसमें उसने कहा था कि युवती ने उसके जीवन के 6 साल खराब कर दिए !

3) कंगना रणौत आईं पालमपुर की पीड़ित युवती की सहायता को आगे , की युवती संग फोन पर बातचीत ! कहा मैंने अपनी टीम चंडीगढ़ भेजी है जो हर मुमकिन मदद की करेगी कोशिश !

Tricity times national news

*1* मोदी बोले- कांग्रेस ने देश को खोखला किया, राजस्थान के जालोर में कहा- देश का युवा दोबारा इस पार्टी का मुंह नहीं देखना चाहता

*2* पीएम मोदी ने साधा सोनिया गांधी पर निशाना, राजस्थान की रैली में बोले- ‘जो लोग चुनाव नहीं जीत सकते…’ उन्हें राज्यसभा के जरिए जिता कर बचाया जा रहा है

*3* जिस पार्टी के कभी 400 सांसद जीते थे, आज वो 300 सीट पर चुनाव नहीं लड़ पा रही है. आज कांग्रेस की हालत ये है कि उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल पा रहे हैं. इन्होंने अवसरवादी इंडी अलायंस बना लिया है, जिसकी पतंग उड़ने से पहले ही कट गई है.’पीएम मोदी

*4* पीएम मोदी ने कहा, ‘आज कांग्रेस पार्टी की जो हालत हुई है, उसकी गुनहगार वो खुद है. कांग्रेस ने देश पर 60 वर्षों तक राज किया. इसी कांग्रेस ने हमारी माताओं बहनों को शौचालय, गैस, बिजली, पानी, बैंक अकाउंट जैसी छोटी-छोटी चीजों के लिए तरसाया, कांग्रेस को इन्हीं पापों की सजा देश उनको दे रहा है.

*5* लोकसभा चुनाव-2024: अमित शाह बोले- लालू और उनके बेटे कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं, इसी कांग्रेस ने OBC के आरक्षण का विरोध किया था

*6* ‘महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद संदेशखाली जैसी घटनाएं हो रही’, राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी सरकार पर बोला हमला

*7* ‘रेलवे का सफर बन गया सजा’, ट्रेन में टॉयलेट में सफर करते यात्रियों की भीड़ का वीडियो शेयर कर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला

*8* कंफर्म टिकट के साथ भी यात्री अपनी सीट पर शांतिपूर्वक नहीं बैठ पा रहे हैं। यात्री ट्रेन के बाथरूम के भीतर और फर्श पर बैठकर यात्रा करने के लिए मजबूर हैं।”मोदी सरकार अपनी नीतियों से रेलवे को कमजोर करने की कोशिश कर रही है, जिससे उन्हें रेलवे को अपने दोस्तों को बेचने का मौका मिल जाएगा।”मोदी सरकार को हटाना होगा। राहुल गांधी

*9* फुड पोइजन के कारण बीमार पड़े राहुल गांधी, रांची में ‘INDIA’ गठबंधन की रैली में नहीं होंगे शामिल, मध्यप्रदेश दौरा भी रद्द

*10* खड़गे बोले-राहुल गांधी को फूड पॉइजनिंग, सतना में कहा- महंगाई और बेरोजगारी से सिर्फ मोदी खुश; गरीब मर रहे हैं

*11* INDIA ब्लॉक की रांची रैली में हंगामा, कार्यकर्ताओं में झड़प, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

*12* मोदी लहर में बह जाएंगे डीके और सिद्धारमैया, येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र बोले- राहुल की यात्रा नाटक, कर्नाटक में राम मंदिर हिट

*13* मणिपुर में 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग के आदेश, 22 अप्रैल को चुनाव; 19 अप्रैल को राज्य की 2 सीटों पर 72% मतदान हुआ था

*14* बाबा रामदेव को लगा बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिया योग शिविर के लिए सर्विस टैक्स चुकाने का आदेश

*15* पूर्व RBI गवर्नर डी सुब्बाराव बोले- फ्रीबीज पर श्वेत पत्र लाए सरकार, इसके फायदे और नुकसान लोगों को बताए, समाप्त करने पर भी चर्चा की जरूरत

*16* सूरत में कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द, फॉर्म में चारों गवाहों के हस्ताक्षर में थी गड़बड़ी, अब डमी कैंडिडेट लड़ेगा चुनाव

*17*  बाड़मेर और जोधपुर में किसकी होगी जीत? मोदी के 2 मंत्रियों केलास चौधरी, गजेन्द्र सिंह शेखावत की प्रतिष्ठा दांव पर, कांटे की इस बार टक्कर

*18* राजस्थान में एक साथ 7 दोस्तों की निकली शवयात्रा, ट्रॉले-वैन की भिड़ंत में हुई थी 9 की मौत; बारात से लौटते समय हुआ एक्सीडेंट

*19* देशभर में गर्मी और लू से लोगों का जीना मुहाल, बंगाल में रेड तो ओडिशा , महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

शराब कारोबारी अरविंद सिंगला का कारोबार पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में फैला है। शुक्रवार रात को घर के दो नौकरों ने पूरे परिवार को नशा मिलाकर खाना खिला दिया और घर से लाखों के जेवर और नगदी ले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button