Rahul Gandhi:- *Tricity times morning news bulletin 09 April 2024*
भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश जानता है।


Tricity times morning news bulletin 09 April 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 मई, 2024 गुरुवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, बैशाख |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*1* PM बोले- शहजादे ने अडाणी-अंबानी को गाली देना बंद किया, क्या टेंपो भरकर माल पहुंचा है; राहुल ने पूछा- ये आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है क्या?
*2* थोड़ा सा घबरा गए क्या; पीएम मोदी के अडानी-अंबानी वाले बयान पर राहुल गांधी का पलटवार
*3* ‘मोदी के फिर PM बनने पर पाकिस्तानी गोली का जवाब गोले से मिलेगा’, अमित शाह ने महाराष्ट्र में भरी हुंकार
*4* अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर राम मंदिर निर्माण का विरोध करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब विपक्षी नेताओं को राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण दिया गया तो इसे स्वीकार नहीं किया गया। ऐसा इसलिए ताकि विपक्ष का वोट बैंक असंतुष्ट न हो।
*5* ‘CAA को राहुल की नानी भी नहीं हटा सकतीं’, अमित शाह बोले-वोट बैंक के लिए जिन्ना को महान बताते हैं अखिलेश
*6* PoK लेकर रहेंगे, यकीन तो लोग 370 हटने का भी नहीं करते थे: जयशंकर
*7* थलसेना प्रमुख बोले: चुनौतियों के खिलाफ हर वक्त रहें तैयार, रक्षा के क्षेत्र में प्रभावी ईको-सिस्टम ले रहा आकार
*8* सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष पद छोड़ा, बयान से बढ़ा रहे थे पार्टी की मुसीबत
*9* लोगों की चिंता समझते हैं’, एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन की वापसी के फैसले के बीच सीरम का बयान
*10* इंद्रदेव पर निर्भर मत रहो, जंगल की आग देख भड़का सुप्रीम कोर्ट; उत्तराखंड राज्य की लगाई क्लास
*11* बाड़मेर में हुई री- पोलिंग में 11 वोट कम पड़े, 26 अप्रैल को 1120 मतदाताओं ने डाला था मत; बूथ पर उम्मेदाराम और भाटी भी पहुंचे
*12* यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुल जाएंगे। 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। चारधाम यात्रा के लिए बुधवार तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीयन करा चुके हैं।
*13* हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया, 58 बॉल में 167 रन बनाए; IPL इतिहास में 150+ रन का सबसे तेज चेज

Follow the Rahul Gandhi channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va4UV6wEgGfQZv5KY12z