देश
*Tricity times morning news bulletin 22 March 2023*


ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 मार्च, 2023 बुधवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र |आज है चैत्र नवरात्री, , वसंत ऋतू , चंद्र दर्शन तथा गुड़ी पड़वा
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) समस्त हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके से सहमा पूरा प्रदेश, लोग रात 10:20 बजे निकले घरों से बाहर
2) हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में नशे के आदी बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर डाली. आरोपी ने शराब की बोतल से पिता पर वार किया, जिससे लहूलहान हुए पिता ने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं, उसने दादी पर भी जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। दादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, छोटा शिमला थाना के अंतर्गत विकास नगर की यह घटना है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विकासनगर में रहने वाले 22 वर्षीय नवप्रीत ने अपने पिता 44 वर्षीय विजय कुमार भाटिया की हत्या कर दी. मृतक विजय पूर्व में सरकारी विभाग में तैनात था और उसने ऐच्छिक सेवानिवृत्ती ले ली थी. मृतक की पत्नी काफी समय पहले घर छोड़ कर चली गई थी !
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाप-बेटा दोनों नशे के आदी थे. सोमवार को किसी बात को लेकर बाप-बेटे के बीच तकरार हुई और हत्याकांड में बदल गया. मृतक विजय की मां आशा भाटिया निवासी कैथू ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि वह अपने बेटे से मिलने विकासनगर गई, जब वह कमरे में दाखिल हुई, तो उसने देखा कि उसका बेटा विजय विस्तर पर पड़ा है और कमरे में खून बिखरा हुआ था. शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने कमरे में मौजूद अपने पोते नवप्रीत से इस बारे पूछा, तो उसने कुकर से उस पर वार कर दिया. इसके बाद आशा भाटिया ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और आज कोर्ट में पेश किया जाएगा !
3) हिमाचल में सीवरेज-साफ पानीः फ्रांसिसी कंपनी के साथ हुआ 817.12 करोड़ रुपये का MOU साइन
4) मंडी एयरपोर्ट: भूमि अधिग्रहण में 8034 करोड़ की लागत, 5248 करोड़ की बन रही DPR
5) हिमाचल प्रदेश के भंगरोटू स्कूल में पेड़ पर गिरी आसमानी बिजली, महिला टीचर हुई बेहोश
6) कांगड़ा में सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत, एक दिन बाद जाना था ड्यूटी
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) उत्तर भारत में भूकंप, दिल्ली-NCR, UP, पंजाब, राजस्थान हिले, तीव्रता 6.6 आंकी गई; अफगानिस्तान में सेंटर, कजाकिस्तान, पाकिस्तान और चीन में भी झटके
2) हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 आज से, 31,125 साल पहले बना था पहला कैलेंडर, दुनियाभर में 30 से ज्यादा कैलेंडर, भारत में 20 पंचांग
3) पीएम मोदी आज आईटीयू के क्षेत्रीय कार्यालय का करेंगे उद्घाटन, ‘कॉल बिफोर यू डिग’ एप भी करेंगे लॉन्च
4) आर्य समाज के कार्यक्रम में बोले अमित शाह, दयानन्द सरस्वती से प्रेरित हैं PM मोदी, देश को विश्व गुरु बनाने का कर रहे काम
5) राहुल गांधी का लोकसभा स्पीकर को दूसरा लेटर, लिखा- मुझे सदन में बोलने का अधिकार, मेरे खिलाफ बेतुके और बेकार के आरोप लगाए गए
6) गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को मंजूरी दी, केजरीवाल का केंद्र पर निशाना, कहा- नीचे से ऊपर तक अनपढ़ों की जमात बैठा रखी है
7) केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच खींचतान खत्म, वित्त मंत्री कैलाश गहलोत आज पेश करेंगे बजट
8) आरबीआई ने अपने बुलेटिन में कहा, कोरोना काल के वर्षो से पूर्वानुमान से भी ज्यादा मजबूती के साथ उभरी भारतीय अर्थव्यवस्था
9) किसी मामले में प्रतिकूल टिप्पणी करते वक्त अदालतों को बेहद सतर्क रहना जरूरी : न्यायालय
10) कर्नाटक:बीजेपी नेता बाबूराव चिंचनसुर कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल,2019 में मल्लिकार्जुन खरगे को हराने में निभाई थी अहम भूमिका
11) अमृतपाल एक चेहरे अनेक: भेष बदलने का शक, पुलिस ने जारी की कई तस्वीरें, BSF व सभी एयरपोर्ट को भेजी
12) डॉक्टरों के विरोध के बीच विधानसभा में राइट टू हेल्थ बिल पारित, राज्यपाल की मंजूरी के बाद राजस्थान में होगा लागू
13) मार्च में बदला मौसम का मिजाज: दिल्ली-NCR को बारिश का एक दौर अभी और भिगोएगा, गर्मी में हो रहा सर्दी का अहसास
14) बेमौसम बारिश-ओलों ने पांच राज्यों में मचाई तबाही, गेहूं-सरसों-चने की फसल हो गई बर्बाद
15) तिसरा वनडे :क्या सूर्यकुमार यादव को फिर मिलेगा मौका? आज ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया

Tricity Times के सभी पाठकों को और सभी देशवासियों को हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Tricity Times के सभी पाठकों को और सभी देशवासियों को हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Tricity Times के सभी पाठकों को और सभी देशवासियों को हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं