Morning news

*Tricity times morning news bulletin 08 September 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 08 September 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 सितम्बर, 2022 गुरुवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है | भाद्रपद शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद |आज है प्रदोष व्रत तथा ओणम

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) HIMACHAL PRADESH NEWS

प्रदेश में 8 तक मौसम साफ, 9 और 10 सितंबर को बारिश का अलर्ट

बारिश से नुकसान जारी, फिर चार लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में आने वाले 2 दिन अभी मौसम साफ रहने वाला हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि प्रदेश में 7 और 8 सितंबर को मौसम साफ रहेगा। हालांकि इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती हैं। वहीं 9 सितंबर से प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में 9-10 सितंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया हैं।
वहीं राजधानी शिमला सहित प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में मौसम लगभग साफ रहा। दिनभर धूप खिली रही। धूप खिलने से लोगों को दिन में उमस भरी गर्मी से दो चार होना पड़ा। वहीं रात के तापमान में पहले की तुलना में थोड़ी बहुत गिरावट दर्ज की भी दर्ज की गई हैं। मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में दर्ज किया गया। ऊना में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसके अलावा राजधानी शिमला में 24.5, सुंदरनगर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, भुंतर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में 23, भुंतर में धर्मशाला में 21.5 डिग्री सेल्सियस, नाहन में 35.6 डिग्री सेल्सियस, नाहन में 28.9 डिग्री सेल्सियस, केलंग में 23 डिग्री सेल्सियस, सोलन में 28.5 डिग्री सेल्सियस, मनाली में 25 डिग्री सेल्सियस, कोटखाई में 26, कुफरी में 20.2 डिग्री सेल्सियस, चंबा में 30.7, हमीरपुर में 31.2 और बिलासपुर में 34.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
नुकसान जारी फिर 4 मौतें
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन में नुकसान का दौर जारी हैं। प्रदेश में मंगलवार को फिर से 4 लोगों की मौत हुई हैं। यह मौतें ऊना, सोलन और मंडी जिला में हुई हैं। ऊना में एक मौत सांप के काटने से हुई और बाकी तीनों मौतें सडक़ हादसें में हुई हैं। इन मौतों के साथ मॉनसून सीजन में हुई कुल मौतों का आंकड़ा 313.

2) राजस्थान में इनकम टैक्स की छापेमारी

मिड – डे मील घोटाले को लेकर छापेमारी।
राजस्थान समेत दिल्ली,महाराष्ट्र और उत्तराखंड में कार्रवाई।
इन राज्यों में कुल 53 ठिकानों पर एक साथ IT की रेड।
राजस्थान में जयपुर और कोटपूतली में 37 ठिकानों पर रेड।
मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर चल रही रेड।
250 से ज्यादा IT के अधिकारी – कर्मचारी रेड में शामिल।
100 से ज्यादा CISF के जवान भी कर रहे मदद।

3) राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार, शरीर में हुई हरकत, दोस्तों ने की पनकी मंदिर में खास पूजा-अर्चना

4) ड्राइविंग सीट पर हैं या पीछे… अब हर किसी को कार में लगानी होगी सीट बेल्ट, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन के बाद मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब से गाड़ी में हर किसी को सीट बेल्ट लगानी होगी. आप फ्रंट सीट पर बैठे हों या फिर पीछे,  सभी को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य रहने वाला है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ये जानकारी दी है.

नई दिल्ली,
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन के बाद मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब से गाड़ी में हर किसी को सीट बेल्ट लगानी होगी. आप फ्रंट सीट पर बैठे हों या फिर पीछे,  सभी को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य रहने वाला है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ये जानकारी दी है.

बड़ी बात ये है कि ड्राइवर की पिछली सीट पर बैठे यात्रियों द्वारा सीट बेल्ट ना पहनने पर चालान भी काटा जाएगा पीछे किसी पर भी बेल्ट लगाने के लिए क्लिप की व्यवस्था होगी, ये भी कहा जा रहा है कि पीछे की सीट पर बैठे यात्री अगर सीट बेल्ट नहीं लगाएंगे तो अलार्म बजता रहेगा. इसको लेकर अगले 3 दिनों में इससे संबंधित आदेश जारी हो जाएगा!

जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक कार दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन हो गया था,  मुंबई के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी और ये हादसा हुआ था पुलिस को शुरुआती जांच में हादसे की वजह ओवरस्पीडिंग और रॉन्ग साइड से ओवरटेक लग रही है, ऐसा भी कहा जा रहा है कि पीछे बैठे साइरस मिस्त्री ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी !

अब उन्हीं सब बातों को देखते हुए मोदी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है, ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स तो पहले भी सीट बेल्ट लगाता था, लेकिन अब पीछे बैठे शख्स को भी उस नियम का पालन करना होगा!

ऐसे में ज्यादा सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है जिससे ऐसी सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके. लोग इस नियम को भूले ना इसलिए गाड़ी में अलार्म सिस्टम सक्रिय करने की बात भी कही जा रही है, अगर गाड़ी में बैठा कोई भी शख्स सीट बेल्ट नहीं लगाएगा तो अलार्म बजता रहेगा, ऐसी स्थिति में लोग नियम का पालन करने के लिए मजबूर रहेंगे!

वैसे साइरस मिस्त्री की मौत को लेकर सिर्फ सीट बेल्ट ना लगाना या फिर ओवरस्पीडिंग को जिम्मेदार नहीं माना जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मुंबई-अहमदाबाद हाईवे का जिस प्रकार का डिजाइन है, उस वजह से भी वहां ऐसी सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. अभी के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है.

5) जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में 2 आतंकवादी ढ़ेर। भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद। पिछले 24 घंटे में 4 आतंकवादी मारे सुरक्षाबलों ने

6) BSF के हाथ लगी सफलता, लगातार दूसरे दिन भारत-पाक बार्डर पर करोड़ों की Heroin जब्त !

7) फाजिल्का: जिले में भारत-पाक सीमा से बी.एस.एफ. के जवानों द्वारा हेरोइन और जिंदा कारतूस बरामद किए जाने की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार बी.एस.एफ. के जवानों ने सीमा के पास कुछ हलचल देखी थी, जिसके बाद उन्होंने तलाशी अभियान चलाया और 7 किलो हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत 35 करोड़ बताई जा रही है, साथ ही 50 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
66 बटालियन के अधिकारी दिनेश कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने सीमा के पास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान भारतीय सैनिकों को गांव दिलावर भैनी के खेतों से हेरोइन और 50 जिंदा कारतूस मिले। उन्होंने कहा कि यह हेरोइन कहां और कैसे आई और इसके पीछे कौन है इसकी जांच उनकी टीम कर रही है। उल्लेखनीय है कि कल भी बी.एस.एफ. के जवानों ने फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सीमा से 3.780 ग्राम हेरोइन बरामद की थी।

8)Exam को लेकर जरूरी खबर, PSEB ने जारी की सभी कक्षाओं की DateSheet!

चंडीगढ़: पी.एस.ई.बी. विद्यार्थियों के लिए अहम खबर है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 6वीं से 12वीं कक्षा तक सितंबर 2022 की टर्मपरीक्षाओं को लेकर डेटशीट जारी कर दी गई है। यह डेटशीट पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों के प्राइमरी, अपर प्राइमरी वह सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं हेतु संयुक्त रूप से तैयार की गई है। इस संबंधी बोर्ड ने जिला शिक्षा अधिकारियों को हिदायतें जारी की है।
जानकारी के अनुसार प्राइमरी कक्षा के की परीक्षाएं 1 से 7 अक्तूबर तक, अपर प्राइमरी कक्षा 6वीं से 10वीं तक की परीक्षाएं 27 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्तूबर तक होंगे। सीनियर सेकेंडरी कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षा 27 सितंबर से 30 सितंबर तक होंगे और बाकी की परीक्षाओं के लिए प्रिंसीपल अपने स्तर पर डेटशीट तैयार करेंगे स्कूलों को हिदायत दी जाएगी कि 10 अक्तूबर तक परीक्षा ले ली जाए।
बोर्ड ने यह भी हिदायतें जारी कि हैं कि पेपर अब तक के कराए हुए सिलेबस में से आएगा। परीक्षा दौरान विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति यकीनी बनाई जाए। परीक्षा समय सुबह 8.30 और शाम का सुबह की परीक्षा खत्म होने के आधे घंटे बाद का होगा, इस तरह 2 सेशन में परीक्षा होगी। स्कूलों को हिदायत है कि परीक्षाओं का परिणाम 15 अक्तूबर तक जारी कर दिया जाए और इसी दिन पी.टी.एम. रखी जाए।

9) भारत भूषण आशु की जमानत पर 9 सितंबर काे हाेगा फैसला, पटियाला जेल में बंद है पूर्व मंत्री

अनाज ढुलाई घाेटाले में गिरफ्तार किए पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की जमानत याचिका पर बुधवार काे अतिरिक्त सेशन जज डा. अजीत अत्री की अदालत में सुनवाई शुरू हाे गई है। करीब 10.30 बजे विशेष सरकारी वकील ने बहस शुरू की। उन्होंने अदालत को केस की विस्तृत जानकारी दीं और कहा कि आरोपित बहुत प्रभावशाली व्यक्ति है जमानत का हक़दार नहीं है। क़रीब सवा घंटे से ज्यादा चली बहस के बाद अदालत ने जमानत याचिका पर फैसला 9 सितंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया है।.

10) पाकिस्तान जीता, भारत एशिया कप से बाहर !

अबोहर: एशिया क्रिकेट कप में पकिस्तान ने अफगानिस्तान को आखरी ओवर में हराया। भारत एशिया कप से बाहर। फाइनल पाकिस्तान vs श्रीलंका 11 सितंबर को। भारत और अफगानिस्तान का मैच आज।

11) महाराष्ट्र सियासी घमासान मामले में संविधानिक पीठ 27 सितंबर को सुनवाई करेगी SC 27 सितंबर को मामले की सुनवाई की रूपरेखा तय करेगा सुप्रीम कोर्ट उसी दिन इलेक्शन सिंबल पर भी सुनवाई करेगा शिंदे गुट ने SC से शिवसेना से सिंबल को लेकर EC की कार्यवाही पर लगाई रोक हटाने की मांग की

12) श्रद्धालुओं को मिला माँ वैष्णों देवी का विशेष उपचार…!!
कटरा में 25 एकड़ जमीन पर 900 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा एक मॉडल स्टेशन,
– यहाँ यात्रियों को ऑटो, बस, ट्रेन, हेलिकॉप्टर सहित सभी ट्रांसपोर्ट सर्विस एक ही स्थान पर मिल सकेंगी,
– इसे एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ा जायेगा,
– कटरा से अर्धकुमारी तक 1281.20 मीटर लंबा रोपवे का निर्माण पहले ही जारी है,
– 95 करोड़ की लागत वाले इस रोपवे के जरिए हर घंटे एक तरफ से 1500 यात्रियों को ले जाना संभव होगा सकेगा !

13) जैसलमर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9/10 सितंबर को आएंगे जैसलमेर । जिला प्रशासन जुटा यात्रा को अन्तिम रूप देने में। सीमा सुरक्षा बल के साथ विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हुई गृह मंत्री अमित शाह की यात्रा को लेकर।

14) 3 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल !!!

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। क्रूड ऑयल गिरकर 92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कच्चा तेल 85 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता है। इस बड़ी गिरावट के चलते आने वाले दिनों में देश में पेट्रोल-डीजल 3 रुपए लीटर तक सस्ता हो सकता है। कच्चे तेल की कीमत जून में 125 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई थी, जो अब गिरकर 92 डॉलर पर हो गई है।

नितिन गडकरी ने लॉन्च किया मानव अंग ले जाने वाला ड्रोन

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button