Anant Ambani’s marrige :-. *Tricity times morning news bulletin 06 July 2024*
Salman Khan danced at Anant Ambani, Radhika Merchant's sangeet
Tricity times morning news bulletin 06 July 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 जुलाई, 2024 शनिवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आषाढ़ |आज है गुप्त नवरात्र प्रारंभ|
आज प्रतिपदा तिथि 04:26 AM तक उपरांत द्वितीया |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) मुख्यमंत्री बताएं कि आपदा राहत कोष में आए इतने सारे पैसों का आखिर क्या किया ? देहरा को कितने पैसे जारी किए ? मुख्यमंत्री ना भूलें कि वो पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, आधे किलोमीटर से भी कम दूरी पर चंद्र कुमार के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति चाक चौबंद है किन्तु देहरा क्षेत्र के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें पानी की बूंद बूंद के लिए तरसाया जा रहा है !….
निवर्तमान विधायक होशियार सिंह
2) हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने आदेश दिए हैं कि रेप पीड़ित महिलाओं युवतियों की पहचान गुप्त रखने की हर सम्भव कोशिश करें जिला अदालतें !
3) ऊना के कोटला कला गांव में पंजाब के बाइक सवारों द्वारा महिला के कानों की बालियां झपट लेने कि वारदात ! पीड़िता रक्षा देवी ने बताया कि बाबा बाल मंदिर जाते हुए रास्ते में बाइक सवार युवकों ने रास्ता पूछा और जैसे ही रुक कर रास्ता बताने लगी उक्त पंजाबी युवक ने उसके बालियां झपट लीं और उसके कान लहू-लुहान कर दिए ! उसने शोर मचाया लेकिन युवक अपने मोटर साइकिल पर सरपट भाग निकलने में कामयाब रहे
4) हाथरस में मरने वाले लोग अपनी गलती से गिरे अंधविश्वास के गड्ढे में : शांता कुमार
5) धर्मशाला : उपायुक्त हेमराज बैरवा ने दिए ब्यास नदी के जलस्तर पर लगातार कड़ी नजर रखने के आदेश !
6) ऊना में मॉनसून की पहल बारिश ने खोल दी व्यवस्थाओं की पोल.! सचिवालय प्रांगण भर गया बरसात के पानी से
Tricity times national news
1) ईरान की सत्ता में बड़ा उलटफेर, रिफॉर्मिस्ट मसूद पेजेश्कियान जीते राष्ट्रपति चुनाव, कट्टरपंथी जलीली की हार
ईरान में रिफॉर्मिस्ट की सत्ता आ गई है. इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन के बाद समय से पहले हुए चुनाव में कट्टरपंथी की हार हुई है. मसूद पेज़ेशकियान अब ईरान के अगले राष्ट्रपति होंगे
2) ‘राहुल ने दिल्ली में जिन लोको पायलटों से मुलाकात की, वे कहीं और से लाए गए थे’, उत्तर रेलवे का बयान
3) ‘दुकानों का नाम हिन्दू देवी-देवता पर न रखें मुस्लिम’, कांवड़ यात्रा से पहले बोले यूपी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल
4) आखिर सामने आया अंधविश्वास का हाथरसी बादशाह
कहा
‘विश्वास है उपद्रवी बख्शे नहीं जाएंगे…’, भगदड़ के बाद पहली बार मीडिया के सामने आया ‘साकार हरि’
5) दिल्ली : पाकिस्तानी दूतावास के स्टाफ ने भारतीय महिला के साथ की छेड़छाड़, सीनियर राजनयिक ने बचाया
6) फर्जी IAS-IPS के बाद गुजरात में फर्जी स्कूल का भंडाफोड़, 6 साल से चल रहा था स्कैम
7) बाबा भोले समेत अन्य दोषियों पर हो कार्रवाई, राजनैतिक स्वार्थ में ढीली न हो सरकार: मायावती
8) उत्तराखंड में भारी बारिश, नेशनल हाईवे समेत 90 सड़कें बंद, स्कूलों की भी छुट्टी, रेड अलर्ट जारी
9) केंद्र का विश्वस्त सहयोगी बनना चाहते हैं चंद्रबाबू नायडू, लेकिन स्पेशल पैकज पर है नजरें
10) Weather Forecast: दिल्ली-NCR से मुंबई तक आज बरसेंगे बादल, जानें मौसम का हाल
11) राजस्थान में भारी बारिश के बाद गिरी दीवार, एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत