HimachalMandi /Chamba /Kangraताजा खबरें

*हिमाचल में रेलवे परियोजनाएं की 255 किलो मीटर लम्बाई की चार नई रेलवे लाइनों का निर्माण कार्य/ योजना / स्वीकृति प्रगति पर*

1 Tct

हिमाचल में रेलवे परियोजनाएं
धर्मशाल अगस्त 10 , 2024

Tct chief editor

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अपनी प्रतिबधिताओं को पूरा न कर पाने की बजह से हिमाचल प्रदेश में रेलवे लाइनों के निर्माण की प्रगति प्रभाबित हुई है तथा इन रेलवे परियोजनाओं के तीव्र कार्यन्वयन के लिए राज्य सरकार का सहयोग अति जरूरी है /
रेलवे मन्त्री श्री अश्वनी वैष्णव ने संसद में राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को एक प्र्शन के उत्तर में बताया की पहली अप्रैल 2024 तक हिमाचल प्रदेश में आंशिक/ पूरी तरह पड़ने बाली 255 किलो मीटर लम्बाई की चार नई रेलवे लाइनों का निर्माण कार्य/ योजना / स्वीकृति प्रगति पर है तथा इन रेलवे लाइनों के निर्माण कार्य पर ₹13,168 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे तथा इनमे से मार्च ,2024 तक ₹6225 करोड़ रूपये लागत से 61 किलो मीटर लम्बी रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है /
उन्होंने कहा की 63 . 5 किलो मीटर लम्बी भानुपल्ली –बिलासपुर –बेरी रेलवे लाइन और 30 किलो मीटर लम्बी चंडीगढ़ –बद्दी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ निर्माण लागत को साँझा करके शुरू किया गया है /
रेलवे मन्त्री श्री अश्वनी वैष्णव ने संसद में राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को बताया की भानुपल्ली –बिलासपुर –बेरी रेलवे लाइन के निर्माण के लिए कुल 124 . 02 हेक्टेयर भूमि की जरूरत के मुकाबले अब तक 79.57 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है तथा इस परियोजना पर अभी तक ₹5205 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं जबकि हिमाचल प्रदेश सरकार के पास ₹1351करोड़ की धनराशि बकाया है /
उन्होंने बताया की 30 किलो मीटर लम्बी चंडीगढ़ –बद्दी नई रेलवे लाइन के लिए भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है तथा इस परियोजना पर अभी तक ₹ 727 करोड़ रूपये खर्च कर लिए और गए हैं और ₹ 146 करोड़ हिमाचल सरकार के पास बकाया हैं / उन्होंने बताया की हिमाचल प्रदेश द्वारा अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा न करने के कारण इन रेलवे परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति प्रभावित हुई है /
रेलवे मन्त्री श्री अश्वनी वैष्णव ने संसद में राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को बताया की” अमृत भारत स्टेशन योजना” के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ-पपरोला , अम्ब अन्दौरा ,पालमपुर और शिमला रेलवे स्टेशनों को चुना गया है जिनमे से बैजनाथ -पपरोला , अम्ब अन्दौरा स्टेशनों की रेडेवेलोप्मेन्ट के लिए टेंडर अवार्ड कर दिए गए हैं जिसमे इन रेलवे स्टेशनों के भवनों में सुधार , पार्किंग , प्लेटफार्म , वेटिंग हॉल , टॉयलेट , सिग्नागेस आधी सुविधाएं शामिल हैं जबकि शिमला और पालमपुर रेलवे स्टेशनों को मास्टर प्लानिंग के अन्तर्गत लिया गया है /
उन्होंने बताया की दौलतपुर रेलवे स्टेशन पर सभी मूल भुत सुविधाएँ विक्सित कर दी गई हैं /
उन्होंने बताया की इस बर्ष के रेलवे बजट में हिमाचल प्रदेश के रेलवे परियोजनाओं के लिए ₹ 2698 करोड़ का बजट प्रदान किया गया है जोकि यू पी ऐ सरकार के ₹108 करोड़ से लगभग 25 गुना ज्यादा है .

Thanks and Regards
Dr. G.L.Mahajan , PhD New Delhi
Mobile/ Whatsapp ——#9868520019

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button