*पंजाब में भ्रष्टाचार पर चला झाड़ू ,भ्रष्टाचार के आरोप में स्वास्थ्य मंत्री बर्खास्त*

चंडीगढ़ मोहाली सुखजिंदर सिंह

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ. विजय सिंगला को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया है। CM मान ने कहा कि सिंगला स्वास्थ्य विभाग में हर काम और टेंडर के बदले 1% कमीशन मांग रहे थे।
यह खास बात यह है कि सिंगला ने 28 मार्च को कहा था कि पंजाब में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस होगी परंतु उन्हें क्या मालूम था कि 57 दिनों बाद उन पर ही आरक्षण के मामले में कार्यवाही होगी।
सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि58 करोड़ के काम के बदले 1.16 करोड़ रिश्वत मांगी OSD ने सुपरिटेंडिंग इंजीनियर को 5 बार कॉल कर धमकाया ठेकेदारों की पेमेंट का 1% इस खबर में पोल है वोट करें कमीशन देने के लिए कहा जो उनके गले कीफांस बन गई और उन्हें अपने मंत्री पद गंवाना पड़ा।
उधर भगवंत मान के इस कदम का विपक्ष भी समर्थन करने को मजबूर हो गया है यहां तक कि हरियाणा में भी इस कदम का स्वागत किया है और आने वाले राज्यों के चुनाव में इस तरह के कदमों से आम आदमी पार्टी को फायदा मिलने की संभावना है ऐसा राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा चल रही है।