ताजा खबरें

*Tricity times afternoon news bulletin 06 December 2022*

1 Tct

Tricity times afternoon news bulletin 06 December 2022

ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार
आज 06 दिसम्बर, 2022 मंगलवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में लगभग 60 प्रतिशत वोट डाले गए

2) उत्‍तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्‍यों में विधानसभा की छह सीटों के उपचुनाव के लिए भी मतदान सम्‍पन्‍न

3) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वर्ष के लिए भारत की जी-20 की अध्यक्षता के बारे में सर्वदलीय बैठक की अध्‍यक्षता की

4) भारत और जर्मनी ने अध्ययन, अनुसंधान और काम करने के लिए प्रवासन और गतिशीलता समझौते पर हस्‍ताक्षर किए

5) नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेड टेप को रेड कार्पेट में बदलने की दृष्टि साकार करने में मदद*

6) दुनिया, कामगारों के लिए विभिन्न सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों को लागू करने में भारत से सीख ले सकती है–रिचर्ड सैमन्स

7) नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेड टेप को रेड कार्पेट में बदलने की दृष्टि साकार करने में मदद

8) अंतरिक्ष क्षेत्र में स्टार्ट-अप के विकास की दिशा में कार्य–डॉ जितेंद्र सिंह

9) मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर राष्ट्रीय सम्मेलन

10) बंगलादेश में ढाका और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए

11) बंगलादेश में वायु प्रदूषण मृत्‍यु और विकलांगता का दूसरा सबसे बड़ा कारण

12) भोपाल में राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में मिश्रित टीम स्पर्धा का खिताब जीता

13) तीसरा दृष्टिबाधित ट्वेंटी – ट्वेंटी क्रिकेट विश्‍व कप गुरूग्राम में शुरू

14) आंध्र प्रदेश में एक वाहन दुर्घटना में चार की मृत्यु

15) अधिकांश एग्जिट पोल में गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत की भविष्यवाणी की

16) राजस्थान-छत्तीसगढ़-ओडिसा उपचुनाव के वोटों की गिनती आठ दिसम्बर को

17) केरल विधानसभा का नौ दिन का सत्र तिरूअंनतपुरम में शुरू हुआ

18) कश्‍मीर घाटी में टीआरएफ ने श्रीनगर जिले के शिक्षा विभाग के 56 कर्मचारियों को धमकी जारी की

19) सेंसेक्स 34 अंक गिरा, निफ्टी में पांच अंकों की बढ़त

20) राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सुबह हल्का कोहरा छाये रहने की संभावना है। न्‍यूनतम तापमान आठ डिग्री और अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

21) मुम्‍बई में आसमान साफ रहने की संभावना है। न्‍यूनतम तापमान 21 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

22) कोलकाता में आसमान साफ रहेगा। न्‍यूनतम तापमान 21 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

23) चेन्नई में बादल छाए रहेंगे। न्‍यूनतम तापमान 26 और 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

24) श्रीनगर में बादल छाये रहने की संभावना है। तापमान शून्‍य से एक डिग्री नीचे और अधिकतम 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button