*विश्व हिंदू परिषद जिला पालमपुर भवारना प्रखंड आयोजित हुई श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से पूजित “अक्षत कलश यात्रा”!*
*विश्व हिंदू परिषद जिला पालमपुर भवारना प्रखंड आयोजित हुई श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से पूजित “अक्षत कलश यात्रा”!*
विश्व हिंदू परिषद जिला पालमपुर भवारना प्रखंड आयोजित हुई श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से पूजित “अक्षत कलश यात्रा”!
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से पूजित “अक्षत कलश यात्रा” रविवार, 31 दिसंबर 2023 को प्राचीन राम मंदिर खंड (ब्लाक) कार्यालय भवारना से सुबह 10:30 बजे शुरू हुई। इस यात्रा में लगभग 6300 राम भक्तों ने एवम प्रत्येक विश्व हिंदू परिषद/राष्ट्रीय स्वयं संघ आरएसएस के प्रखंड/खंड के सभी 08 मंडलों से कलस लेने आए 600 राम भक्तों ने विश्व हिन्दू पारिषद भवारना व जिला टोली के सक्रिय सभी कार्यक्रताओं एवम समिति ने भाग लिया। पूरे भवारना एवम संपूर्ण बाजार में कलश के साथ चलकर भवारना राम मंदिर से खैरा रोड भवारना के बीचों बीच मध्य राधा कृष्ण मन्दिर में से होती हुई भवारना पुराना बस स्टैंड हनुमान जी मंदिर के सामने सभी आए लगभग 7200 रामभक्तों ने बड़े ही ऊर्जा, उत्साह व मन से हनुमान चालीसा को पाठ किया।
कलश यात्रा संगठन की रचना के अनुसार भवारना प्रखंड/खंड से सभी मंडलों में जाएगी। इस अभियान के नगर संयोजक श्री मंजीत जी सह संयोजक श्री पवन सुत जी श्री शगुन जी पखंड बौद्धिक प्रमुख
जी एवम विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष श्री विजय जी उपाध्यक्ष अशोक मन्हास जी, श्री मनीष संग्राय जी एवम विश्व हिंदू परिषद सह प्रांत प्रचार प्रसार (मीडिया) प्रमुख श्री मान मंथन शर्मा जी ने बताया कि 1 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक सभी सामाजिक संगठनों, संस्थाओं, महिला समूह, युवा समूह, मठ-मंदिर के सभी कार्यकर्ता हर घर में जाएंगे और मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र भगवान श्री राम का चित्र एवं अयोध्या से पूजित अक्षत प्रसाद के रूप मे देंगे तथा हर गांव हर घर में जाकर निमंत्रण देंगे। 22 जनवरी 2024 के दिन गांवों के मंदिरों में पूजा, आरती, भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा और श्रीराम-श्रीराम जय-जय राम का 108 बार सामूहिक पाठ होगा। इस सारे कार्यक्रम को उत्साह से उत्सव के रूप में पूरा समाज मनाएगा। मंदिरों में ही सामूहिक रूप से 11:00 बजे से 1:00 बजे तक एल ई डी द्वारा कार्यक्रम को भी दिखाया जाएगा। सूर्यास्त के बाद हर घर, हर मंदिर सभी पूज्यस्थानों में दीपक जलाएं जाएंगे। दीपावली का वातावरण उसे दिन बनेगा। समाज इसे एक उत्सव के रूप में मनाएगा। श्रीराम मंदिर बनने से समाज में भारी उत्साह है।
इस अभियान के जिला सह संयोजक श्री विजय ठाकुर जी एवम अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद संगठनात्मक जिला पालमपुर, सह-संयोजक अशोक मन्हास जिला उपाध्यक्ष विहिप पालमपुर, खंड भवारना के अध्यक्ष श्री मनबीर कटोच जी एवम इस अभियान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से पूजित “अक्षत कलश यात्रा” के सह संयोजक, खंड संयोजक बजरंगदल श्री हर्षित जी, सुलह खंड इस अभियान के सह संयोजक एवम विहिप जिला प्रचार प्रसार मीडिया के सह प्रमुख श्री सचिन जी,
राजिंदर जी खण्ड/मंडल अध्यक्ष पहाड़ा विश्व हिन्दू पारिषद जिला पालमपुर, स्थानीय विधायक विपिन सिंह परमार,
श्री घनश्याम शर्मा जी खंड विहिप पंचरुखी इस अभियान के सह संयोजक, राष्ट्रीय कर्मचारी पेंशन संघ के अध्यक्ष, श्री। जसिंहपुर पूर्व विधायक श्री रवि धीमान जी
एवं पालमपुर जिला के इस अभियान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से पूजित “अक्षत कलश यात्रा” के सह संयोजक एवम हिमाचल प्रान्त विश्व हिन्दू परिषद् सह-प्रान्त प्रचार (मिडिया) प्रसार प्रमुख श्री मंथन शर्मा जी उपस्थित रहे l उन्होंने बताया हम सबके जीवन में परम सौभाग्य की बात है श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ यात्रा के निमित अयोध्या धाम से पूजित अक्षत भवारना पहुंचने पर 30 दिसंबर रविवार के दिन राम मंदिर, भवारना ब्लॉक कार्यालय से कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा सुबह 10:30 बजे से शुरू हुई ,पूरे भवारना से ओल्ड बस स्टैंड बाजार से वापिस राममंदिर में कलश यात्रा संपन्न हुई।
यह श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ यात्रा के निमित अयोध्या धाम से पूजित अक्षत यात्रा संपूर्ण देव भूमि हिमाचल प्रांत के संगठनात्मक 27 जिलों एवम 123 प्रखंडो तथा 1080 खंडों के 3515 ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रही है ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
आभार सहित
मंथन शर्मा
सह प्रान्त प्रमुख
प्रचार प्रसार (मीडिया) हिमाचल प्रान्त
विश्व हिंदू परिषद
🚩💐🙏🚶🏻♂️
🚩💐🙏🏻🚶🏻♂️
जय श्री राम