Morning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 16 January 2024*

 

1 Tct

*Tricity times morning news bulletin 16 January 2024*

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 जनवरी, 2024 मंगलवार पौष माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |

पौष शुक्ल पक्ष षष्ठी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, पौष, आज है षष्टी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) कांगड़ा :बहुचर्चित हिमानी चामुण्डा की सोलर लाइट काटने के प्रकरण पर अब आया मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू का आदेश ! दोबारा नए सिरे से लगाई जाएंगी माता रानी के मन्दिर मार्ग की सोलर लाइटें ! वन विभाग के दोषी अधिकारियों पर भी सुनिश्चित की जाएगी कार्यवाही

2) पालमपुर के जालसाज भूमि विक्रेता और नकली समाजसेवी को सजा : पालमपुर के साथ लगते वार्ड बनूरी निवासी एक ठग नटवरलाल को न्यायालय ने फर्जी भू सौदे में दो वर्षों के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है ! उक्त व्यक्ति को यह सजा सुश्री रूपाली द्वारा 18 सितंबर 2018 को दायर किए गए ठगी के मामले में सुनाई गई है ! उल्लेखनीय है कि महंगी जीवनशैली का बेहद शौकीन उक्त नटवरलाल पहले भी फिल्मी अंदाज में बहुत से भोले भाले लोगों को जमीनी सौदों में चूना लगा चुका है ! उसी द्वारा ठगे गए एक अन्य युवक पालमपुर निवासी देविन्दर परमार ने अपना दुखड़ा ट्राई सिटी टाइम्स को सुनाते हुए बताया किस प्रकार मेरी खून पसीने की कमाई यह ठग प्रॉपर्टी डीलर डकार गया और तकाजा करने की नौबत आने पर आंखें दिखाने लगा था ! उन्होेंने न्यायालय के इस निर्णय पर अपना संतोष जताया है और आशा करते हुए कहा है कि काश उसके अन्य शिकारों को भी रूपाली की ही भांति न्याय मिल पाता !

3) पालमपुर : माननीय हाई कोर्ट शिमला ने कहा है कि बलात्कार पीड़िता का टू फिंगर टेस्ट एक शर्मनाक कार्य है ! महिला का शरीर पूरी तरह उसकी निजी सम्पत्ति होता है और इसका बलात्कार करना या भद्दे तरीके से उसकी पुष्टि करना एक असामाजिक क्रिया है ! इसी आधार पर दोषी डॉक्टरों पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है !

4) शिक्षा विभाग (शिमला) : चहेतों को एक बार पुनः रेवड़ियां बांटने की तैयारी

PAT, PARA, PTA की ही तर्ज पर हिमाचल प्रदेश सरकार दोबारा 2500 थोपे गए अध्यापक वर्ग की भर्तियां करने की दिशा में सक्रिय हो गई है.! अब की बार इस नए शिगूफे का नाम है 2600
“गेस्ट टीचर्स”

प्रदेश के सरकारी विद्यालयों और कॉलेजों में उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक साक्षात्कार के आधार पर पीरियड आधारित गेस्ट टीचर्स के 2600 पद भरेंगे। न्यूनतम एक और अधिकतम दो वर्ष के लिए इन शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी । मामले को संदिग्ध बनाने वाली बात यह है कि नियमित शिक्षक के आने पर भी इन शिक्षकों को पद से हटाया नहीं जाएगा, उल्लेखनीय है कि PTA तथा PARA मामले में भी यही कैफ़ियत रही थी जिसका लाभ उठाते हुए उक्त थोपा गया अध्यापक वर्ग न्यायालय से रेग्युलर हो गया और अब जनता के पैसे पर मौज उड़ा रहा है । भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बाकायदा तैयारियां भी पूरी कर ली हैं । इस आशय की अधिसूचना जारी करने के लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के सचिवालय में लौटने का इंतजार है।

Tricity times national news

1) काँग्रेस छोड़ने के मामले में एक बार दोबारा सोच लेने की रिक्वेस्ट हेतु आया था राहुल गांधी का फोन : मिलिंद देवड़ा

2) मैं ‘दूसरे कमरे में सोता था, इसलिए लड़ती थी…’, गोवा मर्डर केस में बोला हत्यारी सूचना सेठ का पति

3) पीएम मोदी ने पकड़ी हिन्दू गौरव की नब्ज, वह भारत के गौरव को भुनाने में सक्षम: फरीद जकारिया

4) क्या सिद्धू बिगाड़ेंगे AAP-कांग्रेस गठबंधन का गेम या खुद होंगे क्लीन बोल्ड? लगाए गंभीर आरोप

5) पीएम मोदी की अपील के बाद राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में की सफाई

6) ‘राम आएंगे तो अंगना…’ फेम स्वाति मिश्रा हो गईं रातोंरात मशहूर

7) कोहरे ने प्लेन यात्रियों को किया बेहाल, जमीन पर बैठकर करते दिखे इंतजार, Indigo ने मांगी माफी

8) साउथ स्टार नागार्जुन ने कैंसिल की मालदीव ट्रिप, बोले ‘हर एक्शन का रिएक्शन होता है’

9) सरयू किनारे विष्णु पूजा और गोदान… आज से वैदिक मंत्रोच्चार और यज्ञ के साथ अयोध्या में शुरू होंगे अनुष्ठान

10) हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी जहाज पर किया अटैक, बोले- किसी को नहीं छोड़ेंगे

11) अब सीमा हैदर को Youtube ने भेजा स्पेशल गिफ्ट, खुशी से फूले नहीं समाए सचिन

12) दिल्ली: गीता कॉलोनी इलाके में टकराईं दो बेहद तेज रफ्तार कारें, एक की मौत

13) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी से मुलाकात की

14) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई तीव्रता

15) गणतंत्र दिवस पर जम्मू-कश्मीर और पंजाब में घुसपैठ को लेकर अलर्ट

16) दिल्ली-NCR में घना कोहरा, IGI एयरपोर्ट पर 17 फ्लाइट्स कैंसिल, 30 उड़ानें लेट

17) ईरान ने इराक में इजरायल के जासूसी सेंटर पर दागी मिसाइल

18) ओडिशा: बालासोर पुलिस ने ATM चोरी के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

19) PM मोदी आज से दो दिवसीय केरल दौरे पर रहेंगे

20) मणिपुर : एसडीपीओ सीएच आनंद की हत्या के दो मुख्य संदिग्ध गिरफ्तार

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

मरीजों के लिए बनाई एक इमरजेंसी के लिए ‘राम किट’ बनाई है। इस किट पर भगवान राम की तस्वीर के साथ ‘हम इलाज करेंगे, वह इलाज करेंगे’ लिखा हुआ है।

इसमें जरूरी दवा और अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबर भी शामिल हैं। राम किट में तीन जरूरी दवाएं शामिल हैं- इकोस्प्रिन (Ecosprin खून को पतला करने वाली), रोसुवास्टेटिन (Rosuvastatin कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए) और सॉर्बिट्रेट (Sorbitrate बेहतर कार्डियक फंक्शन के लिए) जो हार्ट डिजीज से पीड़ित किसी को भी जल्द राहत देने में मददगार है। सर्दियों में दिल की बीमारियां और ब्रेन स्ट्रोक के मामले बढ़ने के साथ ही राम किट यूजफुल होगी। khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button