HimachalMandi/ Palampur/ Dharamshala

*एक तरफ प्रधानमन्त्री पहले शहीदों को नमन करके गणतंत्र दिवस मना रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता किस तरह शहीदों के ऊपर राजनीति कर रहे हैं :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*

 

1 Tct
Tct chief editor

एक तरफ प्रधानमन्त्री पहले शहीदों को नमन करके गणतंत्र दिवस मना रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता किस तरह शहीदों के ऊपर राजनीति कर रहे हैं :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक …… एक तरफ प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी सबसे पहले शहीदों को नमन करके गणतंत्र दिवस मना रहे हैं तो दूसरी तरफ हमारे कांग्रेस के सत्ताधारी नेता किस तरह शहीदों के ऊपर राजनीति कर रहे हैं । यह प्रतिक्रिया आज नगर निगम पालमपुर के वार्ड नम्बर सात स्थित चिम्बलहार में प्रधानमन्त्री जी की मन की बात सुनने के उपरान्त पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने व्यक्त की । पूर्व विधायक ने कहा समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था ने अपने तृतीय वन महोत्सव में सौरभ वन विहार की तर्ज पर विक्रम बत्तरा वन विहार की प्रस्तावना प्रेषित की । परिणामस्वरूप समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार जी की इस कार्य के प्रति समर्पित अनुशंसा, संस्था के अथक प्रयास , सांसद किशन कपूर जी के सार्थक सहयोग तत्कालीन मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर जी व केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मन्त्री श्री भूपेन्द्र यादव जी द्वारा 4 करोड़ 10 लाख स्वीकृत किये । इसमें वन मण्डल अधिकारी डा. नितिन पाटिल जी का सहयोग अति सराहनीय रहा। पूर्व विधायक ने इन सत्ताधारी नेताओं को आडे हाथों लेते हुए कहा जो इस प्रस्तावना को पार्क का नाम देकर चार करोड़ की घोषणा कर रहे हैं । प्रवीन कुमार ने बड़े स्पष्ट शब्दों में कहा इसमें आपका कोई योगदान नहीं है। एक योगदान आपका जरूर है कि आप पालमपुर के इस बीर योद्धा की सर्वोच्च शहादत को भुलाकर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकते हुए कोई न कोई पंगा , अडंगा व पेच फसाकर कथित श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं । पूर्व विधायक ने रोष भरे लहजे में कहा कांग्रेस के मित्रों याद रखना ये पब्लिक है सव जानती है। इसी के साथ पूर्व विधायक ने चिम्बलहार में कछुए की चाल की तरह चल रहे इंडोर स्टेडियम के कार्य पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी की घोषणा पर लोक निर्माण विभाग ने 18 करोड़ का प्राकलन तैयार किया बाकायदा टोकन मनी के रुप में कुछ राशि सरकार ने लोक निर्माण विभाग के पास जमा भी करवा थी । लेकिन वर्तमान सरकार ने इस राशि को तीन गुणा घटाकर इस इंडोर स्टेडियम के प्रस्तावित नक्शे अर्थात स्वरुप को ही विगाड करके रख दिया । अव कोन सी एजेंसी इस काम को करवा रही है कोई पता नहीं ।
कैप्सन:- प्रधानमन्त्री की मन की वात सुनते हुए पूर्व विधायक प्रवीन कुमार के साथ बूथ अध्यक्ष सूबेदार मेजर जोवन सिंह वी एल ए मिन्टू चौधरी सह जोन प्रभारी दिनेश भट्ट व अन्य ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button