Vinesh Phogat: हार पर सियासत भारी:Tricity times morning news bulletin 08 August 2024
तुम नहीं हारी, हर वो बेटी हारी जिनके लिए तुम लड़ी...', विनेश के संन्यास पर बोलीं साक्षी मलिक हार पर सियासत भारी


Tricity times morning news bulletin 08 August 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 अगस्त, 2024 गुरुवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष चतुर्थी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण |आज है वरद चतुर्थी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times news
1) बांग्लादेश की तख्तापलट तथा हिंसा के पीछे रूस तथा चीन की खुफिया एजेंसियों को मिले अमरीकी साजिश के सबूत !
शेख हसीना से खफा चल रहा था अमेरिका ! अमरीकी सैन्य बस बनाने के लिए कर दिया था इन्कार ! इस मारकाट को प्रायोजित को अमरीकी एजेंसियों ने गुपचुप तरीके से दिया था गुप्त फायनेंशियल पैकेज !
2) वक्फ बोर्ड के अधिकारों में कटौती, गैर मुस्लिमों की एंट्री… जानिए बिल से जुड़े 15 सवालों के जवाब
केंद्र की एनडीए सरकार लोकसभा में आज वक्फ बोर्ड बिल को पेश करेगी. इससे पहले सरकार राज्यसभा से मुसलमान वक्फ अधिनियम, 1923 को वापस लेगी. अब वक्फ काउंसिल और वक्फ बोर्ड में सांसद भी सदस्य होंगे. सरकार सुनिश्चित करेगी कि गैर हिन्दू भी इस बोर्ड के सदस्य बनें
2) सिस्टम से लड़ते लड़ते आखिरकार हार गई विनेश फोगाट… शशि थरूर
3) कन्नौज में थूक से मसाज करने वाले यूसुफ की गुमटी पर चला बुलडोजर, भेजा जेल
4) ‘विनेश को समझाएंगे कि संन्यास नहीं ले, अभी और खेलना है…’, बोले ताऊ महावीर फोगाट
5) वक्फ बोर्ड के नए नियम तय करने की लेकर संसद सत्र के हंगामा पूर्ण रहने के आसार
6) ‘मैं हार गई…’, ओलंपिक डिस्क्वालिफिकेशन के बाद विनेश ने कुश्ती से किया संन्यास का ऐलान
7) पाकिस्तान की ‘मैंगो डिप्लोमेसी’, राहुल गांधी समेत 7 विपक्षी सांसदों को भेजे आम ! राहुल गांधी ने सहर्ष स्वीकार किया ये गिफ्ट
अन्य लोगों में कपिल सिब्बल, अफजल चौधरी, इकरा अंसारी शामिल हैं
भाजपा ने कसा तंज, कहा एक तरफ बांग्लादेश सुलग रहा है दूसरी ओर पाकिस्तान भारतीय विपक्ष से रिश्तों में मिठास घोलने लगा हुआ है !
8) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार आज शपथ लेगी, नोबल विजेता मोहम्मद यूनुस संभालेंगे कमान
09) बांग्लादेश के दीनाजपुर में 588 हिन्दू लड़कियों का एक ही दिन में सामुहिक बलात्कार तथा जबरन धर्मांतरण
10) ‘तुम नहीं हारी, हर वो बेटी हारी जिनके लिए तुम लड़ी…’, विनेश के संन्यास पर बोलीं साक्षी मलिक
11) नोएडा में कैब चालक से वसूली में ट्रेनी दारोगा बर्खास्त, DCP और थाना प्रभारी हटाए गए

“Mom, forgive me. Wrestling beat me, I’ve lost. Your dreams and my courage are broken. I don’t have strength anymore to fight,” she posted on X early on Thursday.




